इस पंप कंपनी का मेगा प्लान, सोलर सेक्टर में एंट्री! ₹1,655 करोड़ के ऑर्डर और 3000%रिटर्न से मचा धमाल
आज, हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. बीते 5 वर्षों में 3,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि कुछ महीनों से इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अब इससे जुड़ा अपडेट आया है, जिससे यह शेयर निवेशकों की नजर में है.

Shakti Pumps (India) Share Price: निवेशकों को मालामाल बनाने के बाद पंप बनाने वाली कंपनी Shakti Pumps (India) को लेकर चर्चा तेज हो गई है. अब इससे जुड़ी एक अपडेट आई है. अब कंपनी ने अब सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी पकड़ और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Shakti Energy Solutions Limited (SESL) में 12 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस कदम के बाद इसके शेयर फोकस में आ गए हैं. कंपनी के शेयर अपने एक 52-वीक हाई से 34 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.
SESL क्या करती है?
SESL की शुरुआत 6 सितंबर 2010 को की गई थी और यह मुख्य रूप से सोलर स्ट्रक्चर और रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस बनाने में माहिर है. FY25 में SESL का टर्नओवर 216.53 करोड़ रुपये रहा है, जिससे इसकी आर्थिक मजबूती और बाजार में पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है.
QIP के जरिए जुटाए 292 करोड़ रुपये
इस निवेश को मजबूती देने के लिए शक्ति पंप्स ने 7 जुलाई 2025 को एक Qualified Institutional Placement (QIP) पूरा किया, जिससे कंपनी को 292.60 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त हुई. यह रकम भी SESL के जरिए पीथमपुर में बनने वाले नए प्लांट में लगाई जाएगी. इस QIP के अंतर्गत 31.87 लाख शेयर 918 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर जारी किए गए.
इसे भी पढ़ें- ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था OLA, फिर हुआ जादू, 150 मिनट में 17% चढ़े शेयर; जानें कैसे हुई बैटरी चार्ज
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन और ऑर्डर बुक
- FY25 का टोटल रेवेन्यू: 2,516 करोड़ रुपये (पिछले साल 1,371 करोड़ रुपये से 84 फीसदी की बढ़त)
- FY25 का PAT: 408 करोड़ रुपये. FY24 में 142 करोड़ रुपये था.
- 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 1,655 करोड़ रुपये के ऐसे ऑर्डर थे जिन पर काम होना बाकी है.
Shakti Pumps (India) के शेयरों का हाल
- 15 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 911.65 रुपये था.
- 2 वर्षों में इसने 830 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- वहीं, 5 वर्षों में 3,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- इस समय कंपनी का PE रेशियो 28x, ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 43 फीसदी और ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) 55 फीसदी है.
निवेशकों का बढ़ता भरोसा
जुलाई 2025 में, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई.
- DIIs ने खरीदे: 27.17 लाख शेयर (अब हिस्सेदारी 6.42 फीसदी)
- FIIs ने खरीदे: 17.19 लाख शेयर (अब हिस्सेदारी 5.72 फीसदी)
- पंप्स कंपनी की तगड़ी चाल: सोलर सेक्टर में एंट्री! ₹1,655 करोड़ के ऑर्डर और 3,000 फीसदी रिटर्न से मचा धमाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HCL Tech के शेयरों में गिरावट, MOSL और Centrum ने बताया कैसी है सेहत, जानें क्या करें-Buy, Sell या Hold

GLEN Industries के शेयरों की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 62% प्रीमियम पर लिस्ट, GMP अनुमान से ज्यादा हुआ मुनाफा

बाजार में मंगल, सेंसेक्स-रुपया दोनों में उछाल, निफ्टी के सभी सेक्टर चमके; Ola Electric आज भी चढ़ा
