निफ्टी के इन 3 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, आ सकती है तेजी, रखें शेयरों पर नजर!

जब 50-दिन का मूविंग एवरेज 200-दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर निकल जाता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि स्टॉक का मोमेंटम तेज हो रहा है और आगे भी तेजी जारी रह सकती है. इस दौरान वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जो खरीदारी की दिलचस्पी को बताता है. ट्रेडर इस इंडिकेटर का यूज काफी करते हैं.

गोल्डेन क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में Golden Crossover एक ऐसा टेक्निकल पैटर्न है जिसे निवेशक मजबूत तेजी का साइन मानते हैं. यह तब बनता है जब 50-दिन का मूविंग एवरेज 200-दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर निकल जाता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि स्टॉक का मोमेंटम तेज हो रहा है और आगे भी तेजी जारी रह सकती है. इस दौरान वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जो खरीदारी की दिलचस्पी को बताता है. आइए जानते हैं कि कौन से तीन Nifty 500 स्टॉक में यह बुलिश साइन बना है.

Sun Pharma

Sun Pharmaceutical Industries, जो ग्लोबली ब्रांडेड और जेनेरिक दवाइयों को बनाती और मार्केटिंग करती है.

सोर्स-TradingView

शेयर में 27 नवम्बर 2025 को 1,687.94 रुपये के स्तर पर Golden Crossover बना. इस दौरान 2.9 मिलियन शेयरों का मजबूत वॉल्यूम देखने को मिला. शुक्रवार के सत्र में स्टॉक 1,831.60 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 1.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली. टेक्निकल सेटअप बता रहा है कि स्टॉक में ऊपर की दिशा बनी रह सकती है.

Godrej Properties

Godrej Properties, जो देशभर में रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है.

सोर्स-TradingView

शेयर में 27 नवम्बर 2025 को 2,142.63 रुपये पर Golden Crossover बना. लगभग 2.87 लाख शेयरों का वॉल्यूम दर्ज हुआ. शुक्रवार को स्टॉक 2,114.60 रुपये पर बंद हुआ और 0.87 फीसदी की तेजी दिखी. भले ही स्टॉक crossover प्राइस से थोड़ा नीचे है, लेकिन टेक्निकल इंडिकेटर्स अभी भी पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रेवेन्यू गाइडेंस धमाकेदार! 52-वीक लो से रॉकेट बना शेयर, BSNL–Indian Railways हैं बड़े ग्राहक

Aurobindo Pharma

Aurobindo Pharma, जो ग्लोबली जेनेरिक दवाइयों, APIs और बायोसिमिलर्स की बड़ी सप्लायर है.

सोर्स-TradingView

इस शेयर में 26 नवम्बर 2025 को 1,133.53 रुपये पर Golden Crossover बना. इस दौरान 1.13 मिलियन शेयरों का अच्छा वॉल्यूम देखने को मिला. शुक्रवार को स्टॉक 1,226.70 रुपये पर बंद हुआ, हालांकि इसमें 0.74 फीसदी की हल्की गिरावट रही. इसके बावजूद स्टॉक crossover लेवल से ऊपर बना हुआ है, जो लंबी अवधि के मजबूत ट्रेंड को दिखाता है.

इसे भी पढ़ें- BSE का बड़ा एक्शन! इन 31 शेयरों का बदला सर्किट लिमिट, जानें कौन-कौन से स्टॉक शामिल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.