इन 4 इंफ्रा कंपनियों का जलवा! 7 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक; बीते 3 महीने में ही 1000 करोड़ के पार, रखें नजर

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां बड़े ऑर्डर जीतकर मजबूत मांग और काम करने की क्षमता दिखा रही हैं. इन ऑर्डर से तुरंत मुनाफा नहीं होता, लेकिन ये भविष्य में इनकम और बाजार में मजबूती लाते हैं. ऐसे में आइए पिछले तीन महीनों में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पाने वाली चार इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों पर एक नजर डालते है.

इन 4 इंफ्रा कंपनियों का जलवा! Image Credit: Canva

Infra Stocks Order Book: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में जमकर ऑर्डर बुक में इजाफा किया है. ये कंपनियां बड़े ऑर्डर जीतकर मजबूत मांग और काम करने की क्षमता दिखा रही हैं. इन ऑर्डर से तुरंत मुनाफा नहीं होता, लेकिन ये भविष्य में इनकम और बाजार में मजबूती लाते हैं. ऐसे में आइए पिछले तीन महीनों में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पाने वाली चार इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों पर एक नजर डालते है.

बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering)

बोंडाडा इंजीनियरिंग की मार्केट कैप 4,654 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 429.10 रुपये से गिरकर 420.10 रुपये पर आ गया, यानी 2.1 फीसदी की कमी. 23 मई को कंपनी को आंध्र प्रदेश सरकार से 9,000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर अनंतपुरम और श्री सत्य साई जिलों में 2000 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए है. इसे 24 महीने में पूरा करना है. यह प्रोजेक्ट साल 2029 से हर साल 1,160 करोड़ रुपये की इनकम देगा. कंपनी का ऑर्डर बुक 5,044 करोड़ रुपये का है, और वो 4,670 करोड़ रुपये के नए टेंडर पर काम कर रही है, इनमें से 1,675 करोड़ रुपये के टेंडर जमा हो चुके हैं. यह कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है.

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) (Larsen & Toubro (L&T))

L&T की मार्केट कैप 4,86,464 करोड़ रुपये है. इसका शेयर शुक्रवार को 3,574.70 रुपये से गिरकर 3,535.50 रुपये पर आ गया. 9 जून को L&T को 1,000-2,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर जेएसडब्ल्यू एनर्जी से महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे में 1,500 मेगावाट के पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए है. इसमें जलाशय, टनल और अंडरग्राउंड पावरहाउस बनाना शामिल है. कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही में 24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 89,600 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए. इसका कुल ऑर्डर बुक 5,79,100 करोड़ रुपये है. इसमें 3,15,500 करोड़ रुपये के घरेलू और 2,63,600 करोड़ रुपये के विदेशी ऑर्डर हैं. विदेशी ऑर्डर में भारी बढ़ोतरी (25,200 करोड़ से 62,700 करोड़ रुपये) इसकी मजबूती दिखाती है.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का शानदार मौका, TCS, Airtel समेत ये 56 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें लिस्ट

अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon)

अशोका बिल्डकॉन की मार्केट वैल्यू 5,752 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 206.52 रुपये से गिरकर 204.68 रुपये पर आ गया. 5 जून को कंपनी और इसकी सहायक कंपनी अशोका प्योरस्टडी टेक्नोलॉजीज को महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग से 1,387.2 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले. ये ऑर्डर नागपुर, मुंबई, पुणे, कोंकण और मराठवाड़ा में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने के लिए हैं. इसे 15 महीने में पूरा करना है और 10 साल तक मेंटेन करना है. मार्च 2025 में कंपनी का ऑर्डर बुक 14,905 करोड़ रुपये था. यह मार्च 2024 के 11,697 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके ऑर्डर में 58.3 फीसदी सड़क प्रोजेक्ट, 24.3 फीसदी पावर ट्रांसमिशन, और बाकी रेलवे व बिल्डिंग प्रोजेक्ट हैं. ज्यादातर ऑर्डर 65.5 फीसदी केंद्र सरकार से और 11.7 फीसदी राज्य सरकार से हैं.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर

NCC लिमिटेड (NCC Limited)

NCC की मार्केट कैप 13,865 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 223.50 रुपये से गिरकर 219.60 रुपये पर आ गया. जून 2025 में कंपनी को 1,690.51 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले. यह ज्यादातर बिल्डिंग डिवीजन के लिए हैं. ये ऑर्डर राज्य सरकार और एक निजी कंपनी से हैं, और इन्हें 4 से 24 महीने में पूरा करना है. FY25 में NCC ने 32,888 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल किए. यह बिल्डिंग, ट्रांसमिशन, और सिंचाई क्षेत्रों में थे. मार्च 2025 में इसका ऑर्डर बुक 71,568 करोड़ रुपये का था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम

Latest Stories