इन 4 कंपनियों के लिए गंदा पानी बना सोना, 3584 करोड़ रुपये की कमाई, ऑर्डरबुक दमदार, स्टॉक्स पर रखें नजर

भारत में आने वाले समय में पानी की कमी एक गंभीर चुनौती बनेगी. यह लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. लेकिन इस संकट को हल करने में निवेश का एक बड़ा अवसर छिपा है. सरकारी योजनाएं, शहरी मांग और सख्त पर्यावरण नियम इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. साथ ही वाटर इन्फ्रा कंपनियों के ऑर्डर बुक में तेजी दिख रही है. इससे निवेशकों के लिए बेहतर संभावनाएं खुल रही हैं.

इन 4 वाटर इंफ्रा स्टॉक्स की ऑर्डर बुक मजबूत Image Credit: Canva

Top Water Infra Stocks: भारत में आने वाले समय में पानी की कमी एक गंभीर चुनौती बनेगी. यह लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. लेकिन इस संकट को हल करने में निवेश का एक बड़ा अवसर छिपा है. पानी और गंदे पानी के ट्रीटमेंट (WWT) का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. यह साल 2025 में 9718 करोड़ रुपये है.

सरकारी योजनाएं, शहरी मांग और सख्त पर्यावरण नियम इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. साथ ही वाटर इन्फ्रा कंपनियों के ऑर्डर बुक में तेजी दिख रही है. इससे निवेशकों के लिए बेहतर संभावनाएं खुल रही हैं. ऐसे में आइए हाई ऑर्डर बुक वाले 4 वाटर इन्फ्रा स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते है.

VA Tech Wabag

यह कंपनी सिर्फ पानी और waste water के ट्रीटमेंट पर काम करती है. इसमें डिसैलिनेशन, सीवेज, रियूज, और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट शामिल है. यह दुनिया की टॉप तीन निजी डिसैलिनेशन कंपनियों में से एक है और 25 देशों में 1,500 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है. साल 2025 में इसकी इनकम 20 फीसदी, EBITDA 21 फीसदी और नेट प्रॉफिट 37.50 फीसदी बढ़कर 99.00 करोड़ हो गया. ऑर्डर बुक 12500 करोड़ रुपये है. यह 39 फीसदी की बढ़ोतरी है. इससे कंपनी को तीन साल की इनकम का भरोसा है. भारत में ग्रोथ अच्छी रही, लेकिन मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में बड़े डिसैलिनेशन प्रोजेक्ट्स भी शुरू हो रहे हैं. कंपनी के पास 125 से ज्यादा पेटेंट हैं.

सोर्स: BSE

Welspun Enterprises

यह कंपनी पानी, गंदे पानी, टनलिंग, और सड़क प्रोजेक्ट्स में काम करती है. मार्च 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 14,300 करोड़ रुपये था. इसमें 60 फीसदी से ज्यादा पानी के प्रोजेक्ट्स हैं. साल 2025 में इनकम 25 फीसदी बढ़कर 3,584 करोड़ रुपये. पानी का सेगमेंट 40 फीसदी बढ़ा और अब कुल इनकम का एक-तिहाई हिस्सा है. मेन प्रोजेक्ट्स में धारावी STP, भांडुप WTP, और उत्तर प्रदेश में ग्रामीण पानी की योजनाएं शामिल हैं. O&M कॉन्ट्रैक्ट्स से 4,400 करोड़ रुपये की स्टेबल इनकम मिलेगी. कंपनी के पास 1,155 करोड़ रुपये का नेट कैश है. यह इसे बिना कर्ज के ग्रोथ के लिए मजबूत बनाता है.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का शानदार मौका, TCS, Airtel समेत ये 56 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें लिस्ट

EMS Limited

EMS एक EPC कंपनी है. यह पानी, सीवेज, और बिजली ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स में काम करती है. साल 2025 में इसकी इनकम 22 फीसदी बढ़कर 9,660 करोड़ रुपये हुई. EBITDA 23 फीसदी और PAT 20 फीसदी बढ़ा. ऑर्डर बुक 22,360 करोड़ रुपये है. इसमें 75 फीसदी पानी के प्रोजेक्ट्स हैं. 23 फीसदी ऑर्डर O&M से जुड़े हैं, जो लॉंग टर्म में स्टेबल इनकम देंगे. नए प्रोजेक्ट्स में इंदौर में 120 MLD STP और नोएडा में हाउसिंग प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी को सरकारी और PPP प्रोजेक्ट्स से फायदा होगा, लेकिन पेमेंट और डिलीवरी समय पर ध्यान देना होगा.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर

Ion Exchange

यह कंपनी पानी के प्रोजेक्ट्स, केमिकल्स, और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में काम करती है. साल 2025 में इनकम 17 फीसदी बढ़ी, लेकिन प्रॉफिट ग्रोथ कम रही. इंजीनियरिंग सेगमेंट 61 फीसदी इनकम देता है. यह 17 फीसदी बढ़ा है. लेकिन प्रोजेक्ट्स में देरी से मार्जिन प्रभावित हुआ. मार्च 2025 तक ऑर्डर बुक 2,762 करोड़ रुपये थी. इसमें 2,250 करोड़ रुपये के इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. नया रेजिन प्लांट साल 2026 में शुरू होगा. यह केमिकल्स की क्षमता बढ़ाएगा. कंपनी मार्जिन बचाने के लिए सावधानी से नए ऑर्डर ले रही है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. इस खबर में इस्तेमाल की गई डेटा का सोर्स BSE और इक्विटी मास्टर नामक वेबसाइट है.

ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम