ये 5 PSU दिखा रहे दम, साल 2026 में दे सकते हैं बंपर रिटर्न! फंडामेंटल मजबूत; 5 साल में दिया 996% का रिटर्न
BSE PSU इंडेक्स 25 अगस्त 2023 को 11,549 अंक से बढ़कर 18,887 अंक पर पहुंच गया, यानी दो साल में 64 फीसदी की बढ़ोतरी. यह सामान्य इंडेक्स से कहीं बेहतर है. PSU बैंकिंग स्टॉक्स भी इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आज हम साल 2026 के लिए 5 सबसे तेजी से बढ़ने वाले PSU स्टॉक्स की पर चर्चा करेंगे. यह लिस्ट पिछले प्रदर्शन, फंडामेंटल बातों और ऑर्डर बुक के आधार पर तैयार की गई है.
Best PSUs For 2026: भारत में PSU स्टॉक्स ने पिछले कुछ सालों में बेहतर रिटर्न दिया है. इसका कारण इन कंपनियों की मजबूत वित्तीय स्थिति, सरकार की capex नीति और रक्षा, बिजली, और रेलवे जैसे क्षेत्रों में सुधार है. BSE PSU इंडेक्स 25 अगस्त 2023 को 11,549 अंक से बढ़कर 18,887 अंक पर पहुंच गया, यानी दो साल में 64 फीसदी की बढ़ोतरी. यह सामान्य इंडेक्स से कहीं बेहतर है. PSU बैंकिंग स्टॉक्स भी इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आज हम साल 2026 के लिए 5 सबसे तेजी से बढ़ने वाले PSU स्टॉक्स की पर चर्चा करेंगे. यह लिस्ट पिछले प्रदर्शन, फंडामेंटल बातों और ऑर्डर बुक के आधार पर तैयार की गई है.
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers)
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भारत की warships बनाने वाली कंपनी है. यह रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है. यह कंपनी फ्रिगेट्स, कोर्वेट्स, फ्लीट टैंकर जैसे जहाज बनाती है. इसके अलावा, यह इंजन प्रोडक्शन और जहाजों से जुड़े उपकरण भी बनाती है. पिछले 3 सालों में कंपनी की बिक्री 46.6 फीसदी की औसत सालाना दर (CAGR) से बढ़ी है और नेट प्रॉफिट 32.5 फीसदी की दर से बढ़ा है. जून 2025 में खत्म हुए तिमाही में कंपनी की बिक्री 1,309.9 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की 1,009.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मुनाफा भी 120.2 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल के 87.2 करोड़ रुपये से 27 फीसदी ज्यादा है.
साल | नेट सेल्स | नेट प्रॉफिट | रिटर्न ऑन इक्विटी (%) | रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (%) |
---|---|---|---|---|
FY20 | 14,333 करोड़ रुपये | 1,635 करोड़ रुपये | 15.7% | 21.8% |
FY21 | 11,408 करोड़ रुपये | 1,535 करोड़ रुपये | 13.5% | 19.1% |
FY22 | 17,544 करोड़ रुपये | 1,895 करोड़ रुपये | 15.1% | 20.6% |
FY23 | 25,611 करोड़ रुपये | 2,281 करोड़ रुपये | 16.1% | 22.3% |
FY24 | 35,926 करोड़ रुपये | 3,573 करोड़ रुपये | 21.3% | 29.7% |
कंपनी के पास जून 2025 तक 21,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था. इसमें 10 प्रोजेक्ट्स और 40 मरीन प्लेटफॉर्म शामिल हैं. कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन कोर्वेट प्रोजेक्ट के लिए 25,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट की बातचीत कर रही है. यह दिसंबर 2025 तक मिल सकता है. कंपनी अपनी जहाज बनाने की क्षमता को 28 से 32 जहाजों तक बढ़ाने और नए ड्राई डॉक बनाने की योजना भी बना रही है.
IREDA (इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी)
IREDA renewable energy के प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने और वित्तीय मदद देने का काम करती है. यह सौर ऊर्जा, हवा, जल, बायोमास जैसे क्षेत्रों में काम करती है. पिछले 3 सालों में IREDA की ब्याज आय 33.1 फीसदी की औसत दर और नेट प्रॉफिट 38.9 फीसदी की दर से बढ़ी है. कंपनी का लोन बुक FY21 से 29 फीसदी की दर से बढ़कर जून 2025 में 79,941 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जून 2025 की तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 729.3 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की 535.4 करोड़ रुपये से 27 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, मुनाफा 246.9 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल के 383.7 करोड़ रुपये से कम है.
साल | ब्याज आय (कमाई) | नेट प्रॉफिट | रिटर्न ऑन इक्विटी (%) | कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (%) |
---|---|---|---|---|
FY21 | 2,61,39 करोड़ रुपये | 3,46.4 करोड़ रुपये | 11.6% | 17.1% |
FY22 | 2,85,99 करोड़ रुपये | 6,33.5 करोड़ रुपये | 12.0% | 21.2% |
FY23 | 3,48,20 करोड़ रुपये | 8,64.6 करोड़ रुपये | 14.6% | 18.8% |
FY24 | 4,96,39 करोड़ रुपये | 1,25,22 करोड़ रुपये | 14.6% | 20.1% |
FY25 | 6,74,33 करोड़ रुपये | 1,69,83 करोड़ रुपये | 16.5% | 17.8% |
IREDA ने 2,49,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है और 1,63,000 करोड़ रुपये का लोन दिया है. कंपनी अब ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इथेनॉल जैसे नए क्षेत्रों में काम कर रही है. साथ ही, यह डिजिटाइजेशन और डेटा एनालिटिक्स में निवेश करके अपने काम को और बेहतर कर रही है.
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक भारत का एक बड़ा सरकारी बैंक है. साल 2020 में सिंडिकेट बैंक का इसमें विलय हुआ. इससे यह चौथा सबसे बड़ा PSU बैंक बन गया. इसकी शाखाएं लंदन, दुबई, और न्यूयॉर्क में भी हैं. पिछले 3 सालों में बैंक की ब्याज आय 19.9 फीसदी की दर और मुनाफा 42 फीसदी की दर से बढ़ा है. जून 2025 की तिमाही में ब्याज आय 9,530.8 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की 9,638.8 करोड़ रुपये से थोड़ी कम है. लेकिन मुनाफा 4,836.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 3,972.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बैंक की 10,000 शाखाएं हैं. NPA कम हो रही है.
साल | ब्याज आय | नेट प्रॉफिट | रिटर्न ऑन इक्विटी (%) | कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (%) |
---|---|---|---|---|
FY21 | 7,02,533 करोड़ रुपये | 2,890.6 करोड़ रुपये | 4.6% | 13.2% |
FY22 | 7,06,138 करोड़ रुपये | 6,124.8 करोड़ रुपये | 8.8% | 14.9% |
FY23 | 8,58,847 करोड़ रुपये | 11,254.7 करोड़ रुपये | 14.4% | 16.7% |
FY24 | 11,05,188 करोड़ रुपये | 15,278.6 करोड़ रुपये | 16.6% | 16.3% |
FY25 | 12,16,011 करोड़ रुपये | 17,539.6 करोड़ रुपये | 16.6% | 16.3% |
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स रक्षा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है. यह रडार, मिसाइल सिस्टम, सैन्य संचार, नौसेना सिस्टम और अन्य तकनीकों में काम करती है. पिछले 3 सालों में BEL की बिक्री 15.6 फीसदी की दर से और मुनाफा 31 फीसदी की दर से बढ़ा है. जून 2025 की तिमाही में बिक्री 4,439.7 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की 4,243.6 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मुनाफा 960.7 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल के 781 करोड़ रुपये से 23 फीसदी ज्यादा है.
साल | नेट सेल्स | नेट प्रॉफिट | रिटर्न ऑन इक्विटी (%) | रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (%) |
---|---|---|---|---|
FY21 | 1,41,087 करोड़ रुपये | 2,069.3 करोड़ रुपये | 18.7% | 26.7% |
FY22 | 1,53,682 करोड़ रुपये | 2,354.5 करोड़ रुपये | 19.2% | 25.8% |
FY23 | 1,77,344 करोड़ रुपये | 2,940.4 करोड़ रुपये | 21.2% | 28.4% |
FY24 | 2,02,682 करोड़ रुपये | 3,943.1 करोड़ रुपये | 24.2% | 32.3% |
FY25 | 2,37,688 करोड़ रुपये | 5,287.2 करोड़ रुपये | 26.5% | 35.6% |
1 जुलाई 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 74,800 करोड़ रुपये का था. यह कंपनी कर्ज-मुक्त है और रक्षा खर्च बढ़ने से इसका फायदा होगा. यह होमलैंड सिक्योरिटी, स्मार्ट सिटी और अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
PNB एक पुराना और बड़ा सरकारी बैंक है. इसकी 10,000 से ज्यादा शाखाएं और हजारों ATM हैं. इसकी शाखाएं यूके, हॉन्गकॉन्ग, दुबई जैसे देशों में भी हैं. पिछले 3 सालों में PNB की ब्याज आय 17.6 फीसदी की दर से और मुनाफा 68.5 फीसदी की दर से बढ़ा है. जून 2025 की तिमाही में interest income 10,744 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की 10,608.2 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा है. लेकिन मुनाफा 1,832.2 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल के 3,716.2 करोड़ रुपये से कम है, क्योंकि बैंक ने नए टैक्स नियमों के कारण ज्यादा टैक्स चुकाया.
साल | ब्याज आय (कमाई) | नेट प्रॉफिट | रिटर्न ऑन इक्विटी (%) | कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (%) |
---|---|---|---|---|
FY21 | 8,19,350 करोड़ रुपये | 2,562.0 करोड़ रुपये | 2.8% | 14.3% |
FY22 | 7,62,418 करोड़ रुपये | 3,860.7 करोड़ रुपये | 4.0% | 14.5% |
FY23 | 8,68,453 करोड़ रुपये | 3,348.5 करोड़ रुपये | 3.3% | 15.5% |
FY24 | 10,90,646 करोड़ रुपये | 9,107.2 करोड़ रुपये | 8.3% | 16.0% |
FY25 | 12,40,099 करोड़ रुपये | 18,480.3 करोड़ रुपये | 13.9% |
डेटा सोर्स: BSE, Equitymaster, Groww
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.