52% तक के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं Waaree, KP Green समेत ये 5 शेयर, निवेश के लिए हैं बेहतर
5 स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर अभी अपनी सबसे ऊंची कीमत से 52 फीसदी तक सस्ते हैं. इससे निवेशकों को अच्छी कंपनियों को कम दाम पर खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए हम आपको 5 ऐसे ही स्टॉक के बारे में विस्तार से बताते है.
Five fundamentally strong small-cap stocks: पिछले कुछ महीनों में स्टॉक मार्केट का मिजाज ऐसा रहा कि फरवरी के आखिर तक हर दूसरा इन्वेस्टर अपने पोर्टफोलियो के नुकसान से परेशान था. 5 स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर अभी अपने ऑल टाइम हाई से 52 फीसदी तक सस्ते हैं. इससे निवेशकों को अच्छी कंपनियों को कम दाम पर खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए हम आपको 5 ऐसे ही स्टॉक के बारे में विस्तार से बताते है.
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Limited)
इस कंपनी का मार्केट कैप 10,319.37 करोड़ रुपये है. इसका शेयर गुरूवार को 989.90 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिन से 0.08% ज्यादा है. यह अपनी 52 हफ्तों की अपने ऑल टाइम हाई कीमत 2,074.95 रुपये से 52.29% सस्ता है. इस साल इसका रिटर्न 15.54% रहा. पिछले तीन साल में कंपनी की इनकम 114.64% और मुनाफा 194.12% की दर से बढ़ा. कंपनी का ROCE (कैपिटल पर रिटर्न) 85.5% और ROE (इक्विटी पर रिटर्न) 67.5% है. प्रति शेयर आय (EPS) 22 रुपये और Debt-Equity Ratio 0.06 है. साल 1999 में शुरू हुई यह कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाती है.
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Limited)
इसका मार्केट कैप 4,112.67 करोड़ रुपये है. शेयर 234.30 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिन से 2.44% कम है. यह अपने ऑल टाइम हाई कीमत 392 रुपये से 40.23% सस्ता है. इस साल इसका रिटर्न 25.78% रहा. पिछले तीन साल में इनकम 68.20% और मुनाफा 71.65% की दर से बढ़ा. ROCE 31.7% और ROE 27.4% है. EPS 10 रुपये और Debt-Equity Ratio 0.24 है. साल 2009 में बनी यह कंपनी पानी और गंदे पानी के ट्रीटमेंट प्लांट बनाती है और भारत में सरकार व उद्योगों के लिए काम करती है.
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड (BONDADA ENGINEERING LTD)
इसका मार्केट कैप 4,852.21 करोड़ रुपये है. शेयर 441 रुपये पर बंद हुआ. यह अपने ऑल टाइम हाई कीमत 753.98 रुपये से 41.51% सस्ता है. इस साल रिटर्न -27.53% रहा. पिछले तीन साल में इनकम 67.55% और मुनाफा 125.72% की दर से बढ़ा. ROCE 40.4% और ROE 36.8% है. EPS 10.2 रुपये और Debt-Equity Ratio 0.41 है. साल 2012 में हैदराबाद में बनी यह कंपनी टेलीकॉम टावर और सोलर प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस का काम करती है.
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड (KP Green Engineering Ltd)
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड का मार्केट कैप 2,660.50 करोड़ रुपये है. शेयर 532.10 रुपये पर बंद हुआ. यह 1.41% कम है. यह अपने ऑल टाइम हाई कीमत 768.85 रुपये से 30.79% सस्ता है. इस साल रिटर्न (-)4.01% रहा. पिछले तीन साल में इनकम 107.32% और मुनाफा 163.28% की दर से बढ़ा. ROCE 30.1% और ROE 25% है. EPS 14.7 रुपये और Debt-Equity Ratio 0.31 है. साल 1994 में बनी यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, ट्रांसमिशन और टेलीकॉम के लिए इंजीनियरिंग और स्टील स्ट्रक्चर बनाती है.
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड (BLS International Services Limited)
इसका मार्केट कैप 14,983.25 करोड़ रुपये है. शेयर 363.90 रुपये पर बंद हुआ. यह 0.34% ज्यादा है. यह अपने ऑल टाइम हाई कीमत 522.30 रुपये से 30.33% सस्ता है. इस साल रिटर्न -24.68% रहा. पिछले तीन साल में इनकम 37.15% और मुनाफा 69.44% की दर से बढ़ा है. ROCE 32.9% और ROE 34.6% है. EPS 12.3 रुपये और Debt-Equity Ratio 0.21 है. साल 1983 में बनी यह कंपनी वीजा, पासपोर्ट और ई-गवर्नेंस सेवाएं देती है.
यह भी पढ़ें: बोनस शेयर के ऐलान से पहले इस कर्जमुक्त कंपनी में हलचल, बनाया नया रिकॉर्ड, 5 साल में दिया 4799.12% तक रिटर्न