कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच ये शेयर दे सकते हैं पॉजिटव रिस्पॉन्स, चेक कर लीजिए पूरी लिस्ट
ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष का इम्पैक्ट भारतीय शेयर बाजार पर आज दिख सकता है. गल्फ क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जो आज पॉजिटव नजर आ सकते हैं.
इन शेयरों में देखने को मिल सकती है तेजी.
Image Credit: Getty image
भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को मिले-जुले ग्लोबल और आर्थिक संकेतों के बीच मंगलवार को फ्लैट बंद हुए थे. हालांकि, कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी 50 इंडेक्स मंगलवार को 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,796.90 अंक पर बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 अंक पर क्लोज हुआ था. ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष का इम्पैक्ट भारतीय शेयर बाजार पर आज दिख सकता है. गल्फ क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जो आज पॉजिटव नजर आ सकते हैं.
इन स्टॉक्स में दिखेगा पॉजिटिव रिस्पॉन्स
- अरबिंदो फार्मा: कंपनी को सेफैलेक्सिन टैबलेट यूएसपी, 250 एमजी और 500 एमजी के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली.
- मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन: कंपनी को अपने विले पार्ले प्रोजेक्ट के लिए कमेंसमेंट सर्टिफिकेट मिला, इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित बिक्री क्षमता 1,200 करोड़ रुपये से अधिक है.
- हीरो मोटोकॉर्प: सितंबर में कुल बिक्री 637050 यूनिट vs 536499 यूनिट (YoY), EST 622000.
- मारुति सुजुकी: सितंबर में कुल बिक्री 184727 vs 181343 यूनिट (YoY), EST 182000.
- आयशर आरई: सितंबर में कुल बिक्री 86978 यूनिट vs 78580 यूनिट (YoY), EST 78500.
- पेट्रोनेट एलएनजी: कंपनी ने बताया है कि उसके दाहेज एलएनजी टर्मिनल पर दो एलएनजी भंडारण टैंक यानी टी-107 और टी-108, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 1,80,000 सीयू.एम. है वो चालू हो गए हैं.
- जेबी केमिकल्स: कंपनी ने पनोली में iv मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कैपिसिटी में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है, कंपनी ने पोविडोन/आयोडीन लिक्विड, ऑइंटमेंट के लिए समर्पित मैन्युफैक्चरिंग लाइन की स्थापना की.
- रेलटेल: बैंगलोर मेट्रो रेल से 68 करोड़ रुपये का वर्क ऑडर मिला.
- भारत फोर्ज: कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स और यूएस-आधारित एएम जनरल और मंडस ग्रुप ने नेक्स्ट जेनरेशन के आर्टिलरी प्लेटफॉर्म के को-डेवलप और को प्रोडक्शन के लिए साझेदारी की.
- टाटा पावर: कंपनी ने राजस्थान को अगला ग्रीन एनर्जी महाशक्ति बनाने के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का दांव लगाया.
- जीएमआर एयरपोर्ट्स: शीर्ष अदालत ने नागपुर हवाई अड्डे के मामले में याचिकाओं का निपटारा किया.
- वी-मार्ट रिटेल: सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में 20% (YoY) की वृद्धि हुई और यह 6.61 बिलियन रुपये हो गया.
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: RBI ने बैंक को अधिकृत डीलर कैटेगरी-1 लाइसेंस दिया.
- सीएसबी बैंक: जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रॉस एडवांस में सालाना आधार पर 20 फीसदीकी वृद्धि दर्ज की.
- डॉ. रेड्डीज: कंपनी ने भारत और अन्य देशों में लेनाकापाविर के निर्माण और बेचने के लिए गिलियड साइंसेज के साथ स्वैच्छिक लाइसेंसिंग समझौते पर साइन किए.
- जुबिलेंट इंग्रेविया: कंपनी ने ग्राहक के प्रमुख कृषि सक्रिय पदार्थों में से एक के लिए एग्रो इंटरमीडिएट का उत्पादन करने के लिए एक प्रमुख एग्रोकेमिकल कंपनी के साथ समझौता किया है.
- मैक्स हेल्थ: केयर ने लॉन्ग टर्म बैंक सुविधाओं के लिए क्रेडिट रेटिंग को ‘केयर एए; पॉजिटिव’ से अपग्रेड करके ‘केयर एए+’ कर दिया है.
- पारस डिफेंस: कंपनी ने क्यूआईपी ओपन किया, फ्लोर प्राइस 1,096.35 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
- एपीएल अपोलो: कंपनी ने घोषणा की कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 7.58 लाख टन हो गई.
- अशोका बिल्डकॉन: कंपनी को 2 क्रीक ब्रिज के डिजाइन और निर्माण के लिए एमएमआरडीए से 1,264 करोड़ रुपये के 2 एलओए मिले.
- जाइडस लाइफ: कंपनी को एन्ज़ालुटामाइड टैबलेट, 40 मिलीग्राम और 80 मिलीग्राम के लिए यूएसएफडीए से अस्थायी मंजूरी मिली.
- जेएसडब्ल्यू एनर्जी: कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से 1,500 मेगावाट/12,000 मेगावाट घंटे पंप हाइड्रो ऊर्जा भंडारण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला.
- पीसी ज्वैलर: कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक सहित अपने 14 कंसोर्टियम ऋणदाताओं के साथ एकमुश्त निपटान सफलतापूर्वक किया है.
- अडानी एंटरप्राइजेज: भारत के महाराष्ट्र राज्य ने धारावी के पुनर्विकास के लिए अडानी समूह की परियोजना को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में 256 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दी.
- DCW: एकता हलवासिया ने कंपनी के 15 लाख शेयर औसतन 101.76 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे.
- आर पावर: अनिल अंबानी के रिलायंस समूह ने भूटान में कदम रखा, 1,270 मेगावाट की परियोजनाएं स्थापित करेगा.
- वक्रंगी: हर्टि प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के 63.76 लाख शेयर औसतन 35.77 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे.
- SENCO: बोर्ड 04 अक्टूबर, 2024 को अपने स्टॉक के फेस वैल्यू के स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करेगा.
डिस्क्लेमर : मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?
Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय
Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले
