रिलायंस ग्रुप की इस कंपनी का प्रॉफिट Q3 FY26 में 96 फीसदी गिरा, 10% तक टूटे शेयर
रिलायंस ग्रुप की लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर Q3 FY26 नतीजों के बाद 10% तक टूट गए. कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 96% घटा है और रेवेन्यू में 14% की गिरावट आई. कमजोर नतीजों से शेयरों में तेज बिकवाली देखी गई.
रिलायंस ग्रुप का यह शेयर मंगलवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया और कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक गिरकर 677 रुपये तक चला गया. हांलाकि बाद में इसमें कुछ सुधार देखने को मिला. दलअसल कंपनी ने Q3 FY26 के नतीजे जारी किए हैं जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) साल-दर-साल आधार पर 96 फीसदी गिर गया है. इस रिजल्ट के सामने आने के बाद शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली. हम बात कर रहें हैं लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयरों की जिसका मार्केट कैप 965 करोड़ रुपये का है.
Q3 FY26 के नतीजे कैसे रहे
कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू Q3 FY26 में घटकर 142.11 करोड़ रुपये रहा जो Q3 FY25 में 164.67 करोड़ रुपये था. यानी इसमें सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, तिमाही आधार पर रेवेन्यू Q2 FY26 के 183.8 करोड़ रुपये से 23 फीसदी घटा है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा Q3 FY26 में सिर्फ 14 लाख रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3.72 करोड़ रुपये था. यानी सालाना आधार पर 96 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. तिमाही आधार पर भी मुनाफा Q2 FY26 के 1.44 करोड़ रुपये से करीब 90 फीसदी घट गया. इसका EBITDA 5.67 करोड़ रुपये रहा, जो 4% मार्जिन के साथ दर्ज किया गया जबकि Q3 FY25 में EBITDA 6.29 करोड़ रुपये और मार्जिन 3.8% था.
शेयरों का हाल
हम बात कर रहे हैं रिलायंस ग्रुप की लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड की जिसमें मई 2023 में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 51% हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके शेयर 13 जनवरी को दोपहर 12:57 बजे 8.20% की गिरावट के साथ 690.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. अगर इसके प्रदर्शन की बात करें तो इसमें पिछले एक साल से गिरावट देखने को मिल रही है और यह शेयर करीब 49 फीसदी टूटा है. वहींं, 3 साल में इसने 249.79 फीसदी और 5 साल में 3580 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 1,525 रुपये और 52 वीक लो 677 रुपये है.
सोर्स: Groww
रिलायंस ने कब किया था अधिग्रहण
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के मालिकाना हक वाली FMCG कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने मई 2023 में 74 करोड़ रुपये में लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड में 51 फीसदी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.