इस स्टॉक में 15% की तेजी, मिला 500 करोड़ का ऑर्डर, LIC ने भी लगाया तगड़ा दांव! भाव ₹100 से कम
BSE पर यह शेयर आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहा. शेयर करीब 15 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 83.60 रुपये पर पहुंच गया. ट्रेडिंग के दौरान शेयर में 20 गुना से ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला. शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो LIC के पास 1.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मौजूदा भाव पर शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से करीब 28 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार में 13 जनवरी को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहीं, रियल एस्टेट कंपनी Omaxe Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. BSE पर यह शेयर आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहा. शेयर करीब 15 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 83.60 रुपये पर पहुंच गया. ट्रेडिंग के दौरान शेयर में 20 गुना से ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 28 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है. इस स्टॉक में LIC की भी होल्डिंग है.
लुधियाना में 500 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश
तेजी की बड़ी वजह कंपनी की ओर से किया गया निवेश का ऐलान रहा. Omaxe Ltd ने लुधियाना में करीब 500 करोड़ रुपये निवेश कर Omaxe Chowk लुधियाना नाम से एक प्रीमियम मिक्स्ड यूज हाई स्ट्रीट प्रोजेक्ट विकसित करने की घोषणा की है.
घुमार मंडी इलाके में बनेगा प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट लुधियाना के हाई फुटफॉल वाले घुमार मंडी क्षेत्र में करीब 5.25 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) के साथ सफल बोली के बाद लीज होल्ड आधार पर तैयार किया जा रहा है.
FY25 में 1,637 करोड़ रुपये रही कुल आय
Omaxe पहले ही देश के 31 शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कंसोलिडेटेड कुल आय 1,637 करोड़ रुपये रही है.
कंपनी का प्रोफाइल
Omaxe Ltd की स्थापना 1987 में रोहतास गोयल ने की थी और कंपनी 2007 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई. बीते तीन दशकों में कंपनी ने 8 राज्यों के 31 शहरों में करीब 140.17 मिलियन वर्ग फुट स्पेस डिलीवर किया है. दिल्ली का Omaxe Chowk और द्वारका का The Omaxe State इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं.
शेयरहोल्डिंग और स्टॉक का हाल
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो LIC के पास 1.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मौजूदा भाव पर शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से करीब 28 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- इन 2 शेयरों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, FII-DII ने भी लगाया तगड़ा दांव, स्टॉक्स पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.