₹1499 में घरेलू उड़ान, ₹4499 में विदेश यात्रा, बच्चे का 1 रु में एयर टिकट; IndiGo लाई न्यू ईयर ऑफर

IndiGo की न्यू ईयर सेल 13 जनवरी से 16 जनवरी तक खुली रहेगी. इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकटों पर 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 के बीच यात्रा की जा सकती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि टिकट यात्रा की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले बुक करना जरूरी होगा.

इंडिगो Image Credit: Instagram

Sail Into 2026: नए साल की शुरुआत में घूमने-फिरने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने साल 2026 के स्वागत के लिए खास न्यू ईयर सेल लॉन्च की है. इस सेल का नाम ‘Sail Into 2026’ रखा गया है. इस ऑफर के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट टिकट पर भारी छूट दी जा रही है. खास बात यह है कि घरेलू रूट्स पर एक तरफ का किराया सिर्फ ₹1499 से शुरू हो रहा है, जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स का किराया ₹4499 से मिल रहा है.

कब से कब तक बुकिंग कर सकते हैं

IndiGo की यह न्यू ईयर सेल 13 जनवरी से 16 जनवरी तक खुली रहेगी. इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकटों पर 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 के बीच यात्रा की जा सकती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि टिकट यात्रा की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले बुक करना जरूरी होगा. यह ऑफर सभी बुकिंग चैनल्स पर मान्य है.

कितना सस्ता मिलेगा टिकट

इस सेल के तहत घरेलू उड़ानों का एक तरफ का किराया 1499 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर एक तरफ का किराया 4499 रुपये से शुरू होगा. IndiGo Stretch सीट्स, जो ज्यादा लेगरूम और आराम देती हैं, चुनिंदा घरेलू रूट्स पर 9999 रुपये से उपलब्ध होंगी.

छोटे बच्चों के लिए खास ऑफर

IndiGo ने छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले माता-पिता के लिए भी बड़ी राहत दी है. अगर बच्चे की उम्र 2 साल या उससे कम है, तो घरेलू फ्लाइट में उसका टिकट सिर्फ ₹1 में बुक किया जा सकता है. हालांकि यह ऑफर तभी मिलेगा, जब टिकट IndiGo की डायरेक्ट चैनल्स से बुक किया जाए.

एड-ऑन सर्विसेज पर भी छूट

इस न्यू ईयर सेल में सिर्फ टिकट ही नहीं, बल्कि अतिरिक्त सुविधाओं पर भी छूट दी जा रही है. कुछ 6E Add-ons पर 70% तक की छूट मिलेगी. प्रीपेड एक्सेस बैगेज पर 50% तक की छूट और चुनिंदा रूट्स पर स्टैंडर्ड सीट सिलेक्शन पर 15% तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा चुनिंदा घरेलू रूट्स पर Emergency XL सीट सिर्फ ₹500 से उपलब्ध होगी.

कहां से करें बुकिंग

यात्री IndiGo की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, AI असिस्टेंट 6ESkai, WhatsApp और चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर प्लेटफॉर्म्स के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप 2026 की शुरुआत में सस्ता और आरामदायक हवाई सफर करना चाहते हैं, तो IndiGo की ‘Sail Into 2026’ सेल आपके लिए बेहतरीन मौका है. कम किराया, बच्चों के लिए खास ऑफर और एड-ऑन सर्विसेज पर छूट इस सेल को और आकर्षक बनाती है.

यह भी पढ़ें: एप्‍पल-गूगल की बड़ी AI डील, Gemini से बढ़ेगी एप्‍पल इंटेलि‍जेंस की ताकत, iPhone, iPad के फीचर्स होंगे अब और एडवांस