Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में दिखा उतार-चढ़ाव, मुनाफावसूली हावी, जानें आज के लेटेस्ट रेट
रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफावसूली के चलते घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेड की संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदों ने इंटरनेशनल और रिटेल मार्केट में कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया. तो आज कितनी है सोने-चांदी की कीमत, यहां करें चेक.
Gold and Silver Price Today: हाल के दिनों में सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे. मगर रिकॉर्ड तेजी के बाद अब कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ गया है. घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार, 13 जनवरी की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला. कमजोर हाजिर मांग और डॉलर के मुकाबले रुपये में दबाव के चलते कीमती धातुओं में मुनाफावसूली हावी रही. जिसके चलते सोने में बिकवाली देखने को मिली. वहीं चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
MCX पर सुबह करीब 9:10 बजे फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.12% की गिरावट के साथ 1,41,863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी 0.20% की तेजी के साथ 2,69,507 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. हालांकि बाद में चांदी में थोड़ी गिरावट आई. हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव और इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से कम से कम दो ब्याज दर कटौती की उम्मीद ने कीमती धातुओं की कीमतों को सपोर्ट दिया.
इंटरनेशनल और रिटेल में कीमत
घरेलू भारतीय बाजार में भले ही सोने-चांदी की कीमतों में दबाव देखने को मिला, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतें चढ़ी हुई नजर आई. स्पॉट गोल्ड 1.91 फीसदी तेजी के साथ 4,595 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं स्पॉट सिल्वर भी 7.23 फीसदी की तेजी के साथ 85.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई.
रिटेल में देखें तो कैरेटलेन में 13 जनवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत 12587 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोना मंगलवार को 170 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 142,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था, जबकि चांदी 1500 रुपये चढ़कर 270,080 रुपये प्रति किलो पर मिल रही थी.

शहरवार देखें भाव
आज भारत के प्रमुख शहरों में सोने के भाव
| शहर | 18 कैरेट (₹) | 22 कैरेट (₹) | 24 कैरेट (₹) |
|---|---|---|---|
| बेंगलुरु | 1,06,695.00 | 1,30,410.00 | 1,42,260.00 |
| चेन्नई | 1,07,430.00 | 1,31,310.00 | 1,43,240.00 |
| दिल्ली | 1,06,822.50 | 1,30,580.00 | 1,42,430.00 |
| कोलकाता | 1,06,702.50 | 1,30,420.00 | 1,42,270.00 |
| मुंबई | 1,06,717.50 | 1,30,440.00 | 1,42,290.00 |
| पुणे | 1,06,732.50 | 1,30,460.00 | 1,42,310.00 |
Latest Stories
ईरान से कारोबार पड़ेगा भारी, Trump के 25% टैरिफ से हिलेंगे रूस-चीन-खाड़ी देश; क्या बदलेगा ग्लोबल ट्रेड गेम?
ट्रंप टैरिफ ने फिर बढ़ाई भारत की मुश्किलें, ईरान के साथ ₹1.52 लाख करोड़ के ट्रेड पर खतरा, जानें क्या खरीदते हैं दोनों देश
ईरान से कारोबार करने वालों पर ट्रंप का बड़ा वार, 25% टैरिफ का ऐलान; चीन और रूस पर सबसे ज्यादा असर
