ईरान से कारोबार पड़ेगा भारी, Trump के 25% टैरिफ से हिलेंगे रूस-चीन-खाड़ी देश; क्या बदलेगा ग्लोबल ट्रेड गेम?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर साफ शब्दों में लिखा कि ईरान से बिजनेस करने वाला कोई भी देश अमेरिका के साथ अपने हर व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देगा. उन्होंने कहा कि यह आदेश अंतिम है .

Donald Trump Image Credit: Money9 live

Donald Trump 25 percent tariff: ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच अमेरिका ने एक बड़ा और सख्त कदम उठा लिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने ऐलान किया है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उस पर अमेरिका के साथ होने वाले हर कारोबार पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. यह फैसला तुरंत लागू होगा.

ट्रंप का यह कदम सीधे तौर पर ईरान की सरकार पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है, लेकिन इसका असर सिर्फ ईरान तक सीमित नहीं रहेगा. भारत, चीन, रूस, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे कई देश ईरान के बड़े ट्रेड पार्टनर हैं. ऐसे में इन देशों को अब अमेरिका और ईरान के बीच किसी एक को चुनने की मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. यह फैसला वैश्विक व्यापार और कूटनीति में बड़ी उथल-पुथल ला सकता है.

ट्रंप ने क्या कहा

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर साफ शब्दों में लिखा कि ईरान से बिजनेस करने वाला कोई भी देश अमेरिका के साथ अपने हर व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देगा. उन्होंने कहा कि यह आदेश अंतिम है और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. व्हाइट हाउस ने भी इस पर अतिरिक्त जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

ईरान में हालात क्यों बिगड़े

ईरान में पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी और खराब आर्थिक हालात से नाराज लोग सड़कों पर उतर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक करीब 600 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ईरान के सर्वोच्च नेता Ayatollah Khamenei की सरकार ने इन प्रदर्शनों को सख्ती से कुचलने का फैसला किया है.

किन देशों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा

चीन

चीन ईरान का सबसे बड़ा तेल और व्यापारिक साझेदार है. अमेरिका के इस फैसले से चीन पर सीधा आर्थिक दबाव पड़ेगा. अगर चीन ईरान से व्यापार जारी रखता है तो अमेरिका के साथ उसका कारोबार काफी महंगा हो जाएगा. चीन से आने वाले सामान पर अमेरिका पहले से ही औसतन लगभग 30 फीसदी टैरिफ वसूल रहा है.

अब Trump के नए ऐलान के मुताबिक, जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उस पर अमेरिका के साथ होने वाले हर कारोबार पर 25 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाया जाएगा. इसका मतलब यह है कि अब कुल मिलाकर 55% टैरिफ लग सकता है.
यूरोपीय यूनियन

जर्मनी और इटली जैसे यूरोपीय देश ईरान से व्यापार करते हैं. नया अमेरिकी टैरिफ यूरोप को ईरान के साथ अपने रिश्तों पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर सकता है. अमेरिका ने जर्मनी पर पहले से 15 फीसदी टैरिफ लगा रखा है. 25 फीसदी वाले नए ऐलान के बाद यह 40 फीसदी हो सकता है.
तुर्की

तुर्की ईरान से तेल और गैस आयात करता है. ऐसे में अमेरिका का फैसला तुर्की की ऊर्जा जरूरतों पर असर डाल सकता है. अमेरिका ने तुर्की पर पहले से 15 फीसदी टैरिफ लगा रखा है. 25 फीसदी वाले नए ऐलान के बाद यह 40 फीसदी हो सकता है.
संयुक्त अरब अमीरात

UAE ईरान का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. दुबई ईरानी सामान के लिए बड़ा री-एक्सपोर्ट हब है. नया टैरिफ इस रिश्ते को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. अमेरिका ने UAE पर पहले से 10 फीसदी टैरिफ लगा रखा है. 25 फीसदी वाले नए ऐलान के बाद यह 35 फीसदी हो सकता है.
रूस

रूस और ईरान सैन्य, ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में मिलकर काम करते हैं. रूस पहले से ही पश्चिमी प्रतिबंधों से जूझ रहा है. नया अमेरिकी टैरिफ उसकी मुश्किलें और बढ़ा सकता है.
North Korea

अमेरिका ने North Korea पर पहले से 10 फीसदी टैरिफ लगा रखा है. 25 फीसदी वाले नए ऐलान के बाद यह 35 फीसदी हो सकता है.

अन्य देश भी चपेट में

इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसे देश भी ईरान से व्यापार करते हैं. अगर ये देश ईरान के साथ कारोबार जारी रखते हैं, तो उन्हें भी अमेरिकी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. ट्रंप का 25 फीसदी टैरिफ सिर्फ एक आर्थिक फैसला नहीं है, बल्कि यह एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी है. आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि कौन-से देश अमेरिका का साथ चुनते हैं और कौन ईरान के साथ खड़े रहते हैं. लेकिन इतना तय है कि इस फैसले ने वैश्विक व्यापार में नई अनिश्चितता जरूर पैदा कर दी है.

अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि यह नया टैरिफ भारत पर कैसे असर डालेगा, तो आप यह न्यूज आर्टिकल पढ़ सकते हैं: ट्रंप टैरिफ ने फिर बढ़ाई भारत की मुश्किलें, ईरान के साथ ₹1.52 लाख करोड़ के ट्रेड पर खतरा, जानें एक दूसरे से क्या खरीदते हैं दोनों देश