भारत कोकिंग कोल IPO में दांव लगाने का आज आखिरी मौका, तीसरे दिन भी उछला GMP, जानें लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा
भारत कोकिंग कोल का IPO निवेशकों के लिए आज दांव लगाने का आखिरी मौका है. तीसरे दिन भी ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल देखा गया है, जिससे लिस्टिंग गेन की उम्मीद बढ़ी है. यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. कंपनी का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
Bharat Coking Coal IPO: भारत कोकिंग कोल के IPO में आज दांव लगाने का आखिरी दिन है. यह IPO 9 जनवरी को खुला था और 13 जनवरी को बंद हो रहा है. तीसरे दिन भी ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल देखने को मिला है. GMP करीब 47 फीसदी तक पहुंच गया है. इसी वजह से इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. बाजार में इसे लेकर पॉजिटिव माहौल बना हुआ है. लिस्टिंग से पहले इस IPO पर सभी की नजर टिकी हुई है.
आज बंद होगा IPO
भारत कोकिंग कोल का IPO आज शाम तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. जिन निवेशकों ने अब तक आवेदन नहीं किया है उनके पास आज आखिरी मौका है. IPO का अलॉटमेंट 14 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर 16 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं. तीसरे दिन की मजबूत मांग से निवेशकों को अच्छे लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.
GMP क्या दे रहा संकेत
IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम 10.7 रुपये है, जिसे 13 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे अपडेट किया गया है. IPO का प्राइस बैंड 23 रुपये प्रति शेयर है. मौजूदा GMP के आधार पर शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब 33.7 रुपये मानी जा रही है. इस हिसाब से निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 46.52 फीसदी तक के संभावित गेन की उम्मीद है.
IPO का प्राइस बैंड
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 600 शेयर रखे गए हैं. अपर प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश 13800 रुपये बनता है. यह IPO कुल 1071 करोड़ रुपये का है. IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 273 करोड़ रुपये जुटाए थे.
पूरा IPO ऑफर फॉर सेल
भारत कोकिंग कोल का यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. इसमें करीब 46.57 करोड़ सत्तावन लाख इक्विटी शेयर बेचे जा रहे हैं. इस IPO से कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी. IPO से मिलने वाली पूरी रकम प्रमोटर शेयरहोल्डर को जाएगी. इस वजह से यह IPO पूरी तरह लिस्टिंग गेन के नजरिये से देखा जा रहा है.
ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी रिसर्च ने IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का वैल्यूएशन फेयर है और लिस्टिंग गेन की संभावना है. देवेन चोकसी रिसर्च का मानना है कि कुछ ऑपरेशनल चुनौतियां जरूर हैं लेकिन सरकारी कोयला नीति से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. एसबीआई सिक्योरिटीज ने भी इस IPO को सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है.
कंपनी की ग्रोथ और आगे की योजना
कंपनी बीते कुछ वर्षों में लगातार अपने वित्तीय प्रदर्शन में सुधार कर रही है. राजस्व ईबिटडा और मुनाफे में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है. आगे कंपनी वॉशरी कैपेसिटी बढ़ाने पर काम कर रही है. नई वॉशरी लगाने और मौजूदा यूनिट के विस्तार की योजना है. इससे आने वाले वर्षों में उत्पादन और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Amagi Media IPO: आज से खुल रहा ये मेनबोर्ड इश्यू, लिस्टिंग से पहले GMP लुढ़का, ₹43 से ₹20 पर पहुंचा, क्या कंपनी में है दम
NSE IPO पर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर, मार्च के अंत तक DRHP फाइल करने की तैयारी में एक्सचेंज!
46% पहुंचा इस मेनबोर्ड IPO का GMP, दूसरे दिन 33 गुना सब्सक्रिप्शन; ₹1071 करोड़ के इश्यू ने मचाया धमाल
