Amagi Media IPO: आज से खुल रहा ये मेनबोर्ड इश्यू, लिस्टिंग से पहले GMP लुढ़का, ₹43 से ₹20 पर पहुंचा, क्या कंपनी में है दम
अमागी मीडिया लैब्स का मेनबोर्ड IPO 13 जनवरी को खुल गया है, जिसका प्राइस बैंड 343–361 रुपये तय किया गया है. इसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल हैं. इसका जीएमपी मामूली लिहस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. ये पहले के मुकाबले घटा है.
Amagi Media Labs IPO: क्लाउड-आधारित टेलीविजन टेक्नोलॉजी कंपनी Amagi Media Labs का IPO 13 जनवरी, आज से खुलने वाला है. निवेशकों के पास आज से इस मेनबोर्ड आईपीओ में दांव का मौका है. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP लगातार घटता जा रहा है. इसके बावजूद इसमें ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी कितनी दमदार है और इसका जीएमपी क्या संकेत दे रहा है, आइए जानते हैं.
IPO प्राइस बैंड और इश्यू साइज
कंपनी ने IPO के लिए 343 से 361 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस इश्यू के जरिए अमागी मीडिया लैब्स कुल 1,789 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें से 816 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जुटाए जाएंगे. 973 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए आएंगे, जहां मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी का कुछ भाग बेचेंगे.
GMP ने बढ़ाया उत्साह
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Amagi Media IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 13 जनवरी 2026 की सुबह 05:57 बजे तक 20 रुपये दर्ज किया गया है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 361 रुपये के मुकाबले 381 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी इसमें निवेशकों को लगभग 5.54 प्रतिशत का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि इसके जीएमपी में पहले से काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. 8 जनवरी को इसका ग्रे मार्केट प्रीमीयम 43 रुपये है, जबकि आज ये घटकर 20 रुपये पर आ गया है.
IPO की अहम तारीखें
अमागी मीडिया लैब्स का IPO आज 13 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. निवेशक इसमें 16 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 17 जनवरी के आसपास तय होने की उम्मीद है. हालांकि यह दिन शनिवार होने के कारण प्रक्रिया 19 जनवरी तक खिसक सकती है. अलॉटमेंट के बाद कंपनी के शेयर 21 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Premier Energies समेत ये 4 स्टॉक्स 52 वीक लो पर कर रहें ट्रेड, फंडामेंटल मजबूत फिर भी लुढ़के, क्या दांव का है मौका
किन पर इश्यू की जिम्मेदारी?
इस पब्लिक इश्यू को कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, गोल्डमैन सैक्स इंडिया, IIFL कैपिटल सर्विसेज, अवेंडस कैपिटल मैनेज कर रहे हैं. वहीं, इस IPO के लिए MUFG Intime India Private को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
कंपनी का कामकाज
2008 में स्थापित और बेंगलुरु की कंपनी Amagi Media Labs ब्रॉडकास्ट और कनेक्टेड टीवी के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस देती है. कंपनी टीवी और OTT प्लेटफॉर्मस के लिए कंटेंट बनाने, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन का काम करती है. ये पारंपरिक टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर दोनों में काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NSE IPO पर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर, मार्च के अंत तक DRHP फाइल करने की तैयारी में एक्सचेंज!
46% पहुंचा इस मेनबोर्ड IPO का GMP, दूसरे दिन 33 गुना सब्सक्रिप्शन; ₹1071 करोड़ के इश्यू ने मचाया धमाल
डिजिटल लेंडिंग, शराब और इंजीनियर्ड फैब्रिक्स से जुड़ी 3 कंपनियों को IPO की मंजूरी, Rodec Pharma ने भी दाखिल किया DRHP
