स्टॉक स्प्लिट अलर्ट! कई टुकड़ों में बटेंगे इन दो दिग्गज कंपनियों के शेयर, जानें रिकॉर्ड डेट
कोटक महिंद्रा बैंक और Ajmera रियल्टी इस हफ्ते स्टॉक स्प्लिट को लेकर चर्चा में हैं. कोटक महिंद्रा बैंक 14 जनवरी 2026 को पांच के बदले एक स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स डेट पर ट्रेड करेगा. वहीं Ajmera रियल्टी पंद्रह जनवरी को इसी अनुपात में स्प्लिट करेगी.
Stock Split: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए यह हफ्ता खास रहने वाला है. कोटक महिंद्रा बैंक और Ajmera रियल्टी अपने स्टॉक स्प्लिट को लेकर चर्चा में हैं. दोनों कंपनियां जनवरी में एक्स डेट पर ट्रेड करेंगी. स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयर की कीमत को कम कर निवेशकों की संख्या बढ़ाना होता है. इससे रिटेल निवेशकों को फायदा मिल सकता है.
कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक स्प्लिट
कोटक महिंद्रा बैंक ने दिसंबर में 5 के बदले 1 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था. इसके लिए 14 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस स्प्लिट के बाद एक शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी. यानी 1 शेयर के बदले निवेशकों को 5 शेयर मिलेंगे. इससे शेयर की कीमत भी उसी रेशियों में एडजस्ट होगी.
पहले भी कर चुका है स्प्लिट और बोनस
कोटक महिंद्रा बैंक इससे पहले भी शेयर स्प्लिट कर चुका है. साल 2010 में फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये की गई थी. इसके अलावा बैंक ने 2015 में 1 के बदले 1 बोनस शेयर भी दिया था. इससे लंबे समय के निवेशकों को अच्छा फायदा मिला. बैंक का मकसद हमेशा शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना रहा है.
Ajmera रियल्टी का स्टॉक स्प्लिट
Ajmera रियल्टी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी. कंपनी ने भी 5 के बदले 1 स्टॉक स्प्लिट का फैसला लिया है. इसके लिए 15 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. स्प्लिट के बाद शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी.
शेयर कैपिटल में होगा बदलाव
स्टॉक स्प्लिट के बाद Ajmera रियल्टी के कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी. कंपनी का जारी और चुकता शेयर कैपिटल करीब 4 करोड़ शेयर से बढ़कर करीब 20 करोड़ शेयर हो जाएगा. इससे शेयर की कीमत कम होगी और ज्यादा निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं. रियल एस्टेट सेक्टर में कंपनी की मौजूदगी पहले से मजबूत मानी जाती है.
ये भी पढ़ें- इस स्टॉक में 15% की तेजी, मिला 500 करोड़ का ऑर्डर, LIC ने भी लगाया तगड़ा दांव! भाव ₹100 से कम
निवेशकों को क्या ध्यान रखना चाहिए
स्टॉक स्प्लिट का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट तक शेयरहोल्डर लिस्ट में होगा. भारत में शेयर बाजार टी प्लस 1 सेटलमेंट पर काम करता है. यानी रिकॉर्ड डेट से कम से कम 1 ट्रेडिंग दिन पहले शेयर खरीदना जरूरी है. स्टॉक स्प्लिट से निवेश की कुल वैल्यू नहीं बदलती. केवल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: आखिर क्यों टूटा स्टॉक मार्केट, निवेशकों के 2 लाख करोड़ साफ; किन शेयरों ने दिया जोर का झटका?
ये 3 कंपनियां बनीं प्रमोटर्स की चहेती, बढ़ाई हिस्सेदारी, ROE और ROCE है दमदार
इस स्टॉक में 15% की तेजी, मिला 500 करोड़ का ऑर्डर, LIC ने भी लगाया तगड़ा दांव! भाव ₹100 से कम
