आशीष कचोलिया के इस शेयर में मंगलवार को आई 13% तक की जबरदस्त तेजी, जानिए क्या है वजह
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर आयकर विभाग की जांच पूरी होने और कोई आपत्तिजनक दस्तावेज न मिलने की सूचना के बाद 13% चढ़े हैं. कंपनी के कामकाज और वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 1.67 फीसदी हिस्सेदारी है.
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल एक स्मॉलकैप स्टॉक में मंगलवार को बड़ी तेजी देखने को मिली और यह शेयर 13 फीसदी से अधिक तक उछलकर 49940 रुपये पर पहुंच गया. हम बात कर रहे हैं बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की. कंपनी की ओर से आयकर विभाग की जांच को लेकर दिए गए एक अहम अपडेट के बाद शेयर में यह उछाल देखने को मिला.
शेयरों का हाल
करीब 5,645 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर आज के कारोबार में 499.40 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 441.30 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 3 साल में इस स्टॉक ने 567 फीसदी से अधिक का दमदार रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52 वीक हाई 784 रुपये है.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को क्या बताया
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि आयकर विभाग ने 7 जनवरी 2026 को उसके कई ऑफिस और फैक्ट्रियों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो 13 जनवरी को पूरा हो गया है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान प्रमोटर्स से लेकर सीनियर मैनेजमेंट तक सभी ने जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया और मांगे गए सभी दस्तावेज और जानकारियां उपलब्ध कराईं.
कंपनी ने यह भी कहा कि जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिला और न ही किसी तरह की जब्ती की गई है. साथ ही, सर्च ऑपरेशन का कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज, प्रोडक्शन या वित्तीय स्थिति पर कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ा है. प्रोडक्शन सामान्य रूप से जारी रहा. इस साफ-सुथरे अपडेट के बाद निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ, क्योंकि बाजार आमतौर पर उन कंपनियों से दूरी बना लेता है जिन पर किसी तरह की अनियमितता के आरोप होते हैं.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर 2025 तक आशीष कचोलिया और उनकी निवेश कंपनी बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी में कुल 1.67 फीसदी हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू 89.1 करोड़ रुपये है.
क्या करती है कंपनी
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज एक अग्रणी भारतीय प्रिसिजन इंजीनियरिंग कंपनी है, जो क्रैंकशाफ्ट और अन्य फोर्ज्ड व मशीन किए गए कंपोनेंट्स का निर्माण करती है. इसके प्रोडक्ट ऑटोमोबाइल, डिफेंस, पावर, ऑयल एंड गैस, रेलवे, एग्रीकल्चर और हेवी इंजीनियरिंग जैसे कई सेक्टर्स में इस्तेमाल होते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ये 3 कंपनियां बनीं प्रमोटर्स की चहेती, बढ़ाई हिस्सेदारी, ROE और ROCE है दमदार
स्टॉक स्प्लिट अलर्ट! कई टुकड़ों में बटेंगे इन दो दिग्गज कंपनियों के शेयर, जानें रिकॉर्ड डेट
इस स्टॉक में 15% की तेजी, मिला 500 करोड़ का ऑर्डर, LIC ने भी लगाया तगड़ा दांव! भाव ₹100 से कम
