इस शेयर में लगातार 8वें दिन लगा अपर सर्किट, सालभर में 1380% चढ़ा भाव, कंपनी को UAE से मिला है ₹875 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

Elitecon International के शेयर में बुधवार को लगातार आठवें दिन अपर सर्किट लगा. पिछले सालभर में यह स्टॉक 1387% चढ़ चुका है. कंपनी ने यूएई की एक कंपनी के साथ ₹875 करोड़ का मल्टी-ईयर एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और मजबूत वित्तीय नतीजों ने शेयर में जबरदस्त तेजी को सपोर्ट दिया है.

Elitecon International share Image Credit: canva & Elitecon

स्मॉल-कैप कैटेगरी का मल्टीबैगर स्टॉक Elitecon International एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. बुधवार, 17 दिसंबर को कंपनी का शेयर 5% अपर सर्किट के साथ ₹126.60 के स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार आठवां कारोबारी सत्र है जब स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुआ है. इस अवधि में शेयर करीब 40% चढ़ चुका है. Elitecon International ने निवेशकों को बेहद शानदार रिटर्न दिया है. बीते 6 महीनों में शेयर ने करीब 120% का रिटर्न दिया है जबकि पिछले सालभर में इसमें 1380 प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है. इतनी तेज रैली के बाद यह स्टॉक मल्टीबैगर की श्रेणी में शामिल हो गया है. मजबूत ऑर्डर और बेहतर नतीजे के चलते यह शेयर बाजार के रडार पर बना हुआ है.

तेजी के पीछे की वजह

इस शेयर में आई जबरदस्त तेजी के पीछे कंपनी का एक बड़ा एक्सपोर्ट एग्रीमेंट बताया जा है. Elitecon ने यूएई की Yuvi International Trade FZE के साथ $97.35 मिलियन (करीब ₹875 करोड़) का मल्टी-ईयर एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह भारत से मिडिल ईस्ट के लिए तैयार FMCG-तंबाकू उत्पादों का अब तक के बड़े सौदों में से एक माना जा रहा है.

क्या सप्लाई करेगी कंपनी

इस समझौते के तहत कंपनी सिगरेट, प्रीमिक्स शीशा, हुक्का तंबाकू, स्मोकिंग ब्लेंड्स और अन्य तंबाकू से जुड़े उत्पादों की सप्लाई करेगी. इसमें एक साल का लॉक-इन पीरियड भी शामिल है, जिससे कॉन्ट्रैक्ट अवधि के दौरान स्थिर एक्सपोर्ट वॉल्यूम सुनिश्चित होने की उम्मीद है. यह एग्रीमेंट 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा और दो साल तक वैध रहेगा.

कंपनी के मुताबिक, इस डील से कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बेहतर होगा, साथ ही प्रोडक्शन और लॉजिस्टिक्स प्लानिंग ज्यादा प्रभावी तरीके से की जा सकेगी. Elitecon की होल्डिंग सब्सिडियरी Golden Cryo Private Limited को इस समझौते के तहत मैन्युफैक्चरिंग, स्टोरेज और शिपमेंट की जिम्मेदारी दी गई है.

वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत

सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) में Elitecon International का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा. कंपनी की क्वार्टरली नेट सेल्स 318% बढ़कर ₹2,192.09 करोड़ पहुंच गई, जबकि नेट प्रॉफिट 63% बढ़कर ₹117.20 करोड़ रहा. वहीं, FY26 की पहली छमाही में रेवेन्यू 581% और नेट प्रॉफिट 195% सालाना बढ़ा है. इस शेयर का 52 वीक हाई 422.65 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कायम Morgan Stanley का भरोसा, टारगेट प्राइस ₹1701 से बढ़ाकर किया ₹1847, जानें क्यों भागेगा स्टॉक!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.