इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव
इंटेलेक्ट डिजाइन एरीना के शेयर चार दिनों में 21% चढ़े. Q2 FY26 में कंपनी का मुनाफा 94% बढ़कर ₹102 करोड़ हुआ. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 34% बढ़कर ₹789 करोड़ पहुंच गया जबकि प्लेटफॉर्म और लाइसेंस आय में भी उछाल देखने को मिली. दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी कंपनी में 1.44% हिस्सेदारी खरीद रखी है.
इंटेलेक्ट डिजाइन एरीना (Intellect Design Arena) के शेयरों में बीते चार कारोबारी दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इस दौरान कंपनी के शेयर 21% तक उछल गए. सोमवार को इसके शेयर बीएसई पर करीब 10% तक बढ़कर ₹1244.90 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए. हालांकि ये बाद में 5.86% तेजी के साथ 1199.30 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आई है, जिसमें दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी का मुनाफा लगभग 94% बढ़कर ₹102 करोड़ पर पहुंच गया है. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल की अच्छीखासी हिस्सेदारी है.
कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ
कंपनी के रेवेन्यू में भी उल्लेखनीय रूप से बढ़त देखने को मिली है. यह 789 करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले साल 587 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 34% की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि मुख्य रूप से प्लेटफॉर्म, लाइसेंस और एएमसी (AMC) व्यवसायों से आई आय में उछाल के कारण रही. प्लेटफॉर्म से होने वाली आय 200% बढ़कर 137 करोड़ रुपये हो गई, जबकि लाइसेंस आय 69% बढ़कर 144 करोड़ रुपये पर पहुंची. एएमसी से कंपनी को 143 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले साल 120 करोड़ रुपये थी. कुल मिलाकर, लाइसेंस-लिंक्ड राजस्व में 69% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 423 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) भी 68% बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 110 करोड़ रुपये था.
मुकुल महावीर अग्रवाल की हिस्सेदारी
Trendlyne के मुताबिक, दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल की इंटेलेक्ट डिजाइन एरीना में 1.44% हिस्सेदारी है. इसकी वैल्यू 239.6 करोड़ रुपये है. बीते छह महीनों में इंटेलेक्ट डिजाइन के शेयरों में 50% अधिक की तेजी आई है जिससे यह मिडकैप आईटी सेगमेंट में निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन गया है. वही, 5 साल में इस शेयर ने 400% से अधिक का रिटर्न दिया है.
क्या है कंपनी का बिजनेस
बिजनेस के मोर्चे पर कंपनी का प्रमुख प्रोडक्ट eMACH.ai प्लेटफॉर्म तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. दूसरी तिमाही में कंपनी ने 18 नए ग्राहक जोड़े और अब तक 22 वैश्विक वित्तीय संस्थान इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो चुके हैं. यह इंटेलेक्ट डिजाइन की वैश्विक उपस्थिति और तकनीकी समाधान क्षमता को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.