इस सप्ताह रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स ने दिया तगड़ा रिटर्न, Waaree Energies से लेकर NTPC Green तक के शेयरों में तेजी
ट्रंप की नीतियों का असर दुनिया के कई देशों के शेयर मार्केट पर देखने को मिला है. भारत भी इससे अछूता नहीं है, और यहां के शेयर बाजार में कई सप्ताह से बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, 7 मार्च को जब बाजार बंद हुआ, तो कई सेक्टर की कंपनियों में तेजी देखी गई. इस सप्ताह रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स ने भी शानदार रिटर्न दिया है. रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कई कंपनियों ने इस सप्ताह 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Renewable Energy Etocks: पिछले कुछ सप्ताह में शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, 7 मार्च को समाप्त सप्ताह ने निवेशकों को कुछ राहत दी. खासकर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई. इस सप्ताह इस सेक्टर से जुड़े शेयरों की कीमतों में 3 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक का उछाल आया. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह इस सेक्टर की कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा.
NTPC Green Energy Ltd
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में इस सप्ताह 11.42 फीसदी की तेजी आई. 7 मार्च को एनएसई पर शेयर 2.95 फीसदी बढ़कर 97.24 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर, पीएसयू के इस शेयर में 28 फरवरी को एनएसई पर 87.27 रुपये प्रति शेयर के बंद होने की तुलना में 11.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
Inox Wind
आइनॉक्स विंड के शेयर इस सप्ताह 13.69 फीसदी चढ़े. शुक्रवार को एनएसई पर यह 170.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जबकि एक सप्ताह पहले यह 150.19 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.
Adani Green Energy Ltd
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 7 मार्च को समाप्त सप्ताह में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. अडानी समूह का यह शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 837.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि 28 फरवरी को इसका बंद भाव 774.40 रुपये प्रति शेयर था.
Premier Energies Ltd
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में 28 फरवरी के बंद भाव 940.45 रुपये प्रति शेयर की तुलना में इस सप्ताह 7.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. शुक्रवार को एनएसई पर यह 1.87 फीसदी बढ़कर 940.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers को मिला इस मंदिर में ज्वैलरी का ठेका, घर-घर पहुंचेगा सोने का सिक्का
Acme Solar Holdings Ltd
एक्मे सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में 7 मार्च को समाप्त सप्ताह में 7.87 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. 28 फरवरी को इसके बंद भाव 193.10 रुपये प्रति शेयर की तुलना में शुक्रवार को एनएसई पर यह 208.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
KPI Green Energy Ltd
केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में इस सप्ताह 7.16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह एनएसई पर 405.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जबकि 28 फरवरी को इसका बंद भाव 378.25 रुपये था.
Waaree Energies Ltd
वारी एनर्जीज के शेयरों में इस सप्ताह 3.13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह शुक्रवार को एनएसई पर 2,226.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि 28 फरवरी को यह 2,158.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

भारतीय हमले के डर से कांप उठा पाकिस्तानी शेयर बाजार, आई भारी गिरावट, निवेशक हुए सावधान

Pi Coin में आई 8 फीसदी की रैली, टेक्निकल इंडिकेटर बता रहे शुरू हो चुका है अपट्रेंड, आएगी बड़ी तेजी!

10 दिन में 40 फीसदी उछला ये शेयर, 100 रुपये से कम है कीमत, ब्रोकरेज ने कहा खरीद लें… और आएगी तेजी
