Titan तेज उछाल के साथ पहुंचा 52-वीक हाई पर, लैब ग्रोन डायमंड में हो रही है एंट्री, शेयर बना ‘खरा हीरा’
ज्वेलरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी 'Titan' को लेकर बाजार में हलचल तेज है. नए कारोबार की तैयारी और मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. शेयर की चाल और रणनीतिक संकेत इसे चर्चा में बनाए हुए हैं. कंपनी के स्टॉक ने 52 वीक हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 3,977 रुपये का स्तर छू लिया.
Titan stock surge: देश की दिग्गज ज्वेलरी कंपनी Titan Company के शेयर शुक्रवार को एक बार फिर बाजार में तहलका मचा दिए. बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद टाइटन के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली और स्टॉक ने 52 वीक हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 3,977 रुपये का स्तर छू लिया. इस तेजी के पीछे कंपनी का एक बड़ा रणनीतिक फैसला है, जिसने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है.
लैब ग्रोन डायमंड सेगमेंट में टाइटन की एंट्री
टाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी सेगमेंट में कदम रखने का ऐलान किया है. कंपनी इस नए कारोबार को “beYon – from the House of Titan” ब्रांड नाम से शुरू करेगी. 29 दिसंबर 2025 को मुंबई में इसका पहला एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर खोला जाएगा. कंपनी का फोकस उन ग्राहकों पर रहेगा, जो किफायती, टिकाऊ और नैतिक रूप से तैयार किए गए डायमंड ज्वेलरी विकल्प तलाश रहे हैं.
टाइटन ने साफ किया है कि beYon ब्रांड के तहत फिलहाल मुंबई से शुरुआत की जा रही है, लेकिन निकट भविष्य में मुंबई और दिल्ली में कुछ और स्टोर्स खोलने की योजना है. यह ब्रांड महिलाओं की लाइफस्टाइल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी की क्यूरेटेड रेंज पेश करेगा.
तेजी से बढ़ता लैब ग्रोन डायमंड बाजार
पिछले 2–3 सालों में भारत में लैब-ग्रोन डायमंड का बाजार तेजी से बढ़ा है. कंसल्टिंग फर्म Wazir Advisors के मुताबिक, भारतीय ज्वेलरी बाजार में डायमंड की हिस्सेदारी अभी 10 फीसदी से भी कम है, लेकिन इसमें आगे बड़े स्तर पर ग्रोथ की संभावना है. लैब-ग्रोन डायमंड सेगमेंट फिलहाल करीब 400 मिलियन डॉलर का है, जो FY28 तक 600 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: Budget 2026 में ‘ड्रोन शक्ति’ को और दमदार करेगी सरकार, ये 3 स्टॉक्स ऊंची उड़ान के लिए सबसे आगे खड़े
टाइटन का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड
टाइटन के शेयरों ने निवेशकों को लंबे समय में शानदार रिटर्न दिया है. बीते पांच सालों में स्टॉक करीब 163 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि सिर्फ तीन महीने में इसमें 17 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 3.46 लाख करोड़ रुपये है.
लैब ग्रोन डायमंड जैसे उभरते सेगमेंट में एंट्री टाइटन की ग्रोथ रणनीति को और मजबूत बनाती है. मजबूत ब्रांड, नए प्रोडक्ट्स और तेजी से बढ़ते बाजार के दम पर टाइटन एक बार फिर निवेशकों के लिए “हिरा” साबित होता दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.