इस कंपनी का बड़ा मूव, कई गुना हो जाएंगे निवेशकों के शेयर! लगातार रैली कर रहा स्टॉक
कंपनी ने बताया है कि वह अपने शेयरों का 1:10 स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. इसका मतलब है कि हर 1 शेयर (10 रुपये फेस वैल्यू) को तोड़कर 10 शेयर (1 रुपये फेस वैल्यू) में बदला जाएगा. बीते एक महीने में शेयर ने निवेशकों को 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Titan Intech Share Price: आईटी सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी Titan Intech Limited अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने शेयरों का 1:10 स्टॉक स्प्लिट करेगी. यानी अब 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर टूटकर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बदल जाएगा. इस कदम से शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी और यह रिटेल निवेशकों के लिए और आसान हो जाएगा. शेयर बीते एक महीने में 37 फीसदी की रैली कर चुका है.
रिकॉर्ड डेट और AGM
- कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 29 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है.
- इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्प्लिट का फायदा मिलेगा.
- Titan Intech की 41वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 25 अगस्त 2025 को होगी.
- AGM से जुड़े प्रस्तावों पर वोटिंग के लिए ई-वोटिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी, जो 22 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक चलेगी.
कंपनी का बिजनेस
1984 में स्थापित Titan Intech का हेडक्वार्टर हैदराबाद में है. कंपनी आईटी सेक्टर में काम करती है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 71 करोड़ रुपये है.
वित्तीय प्रदर्शन (Q1 FY26)
- Titan Intech ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं:
- नेट सेल्स: 4.97 करोड़ रुपये, जो पिछले साल की तुलना में (4.82 करोड़ रुपये) थोड़ा अधिक है.
- EBITDA: 20.9 फीसदी बढ़कर 1.62 करोड़ रुपये.
- शुद्ध मुनाफा (PAT): 42.6 फीसदी बढ़कर 0.64 करोड़ रुपये.
- प्रति शेयर आय (EPS): 0.20 रुपये.
- हालांकि, पिछली तिमाही (Q4 FY25) की तुलना में कंपनी की सेल्स 5.78 करोड़ रुपये से घटकर 4.97 करोड़ रुपये पर आ गई है.
इसे भी पढ़ें- GMP जीरो, फिर भी रिटेल निवेशकों ने लगाया खूब दांव; आज बंद हो रहा ये IPO
Titan Intech के शेयरों का हाल
- 21 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसका भाव 22.12 रुपये है.
- बीते एक महीने में शेयर ने निवेशकों को 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- हालांकि एक साल में इसमें 35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
- शेयर ने 5 साल में करीब 1100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: कौन है म्यूचुअल फंड का फेवरेट, जानें किसमें कितना लगा है पैसा, ये है लेटेस्ट ट्रेंड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.