RIL ने मारी बाजी, सप्ताह भर में ₹45,266 करोड़ तक बढ़ा मार्केट कैप; लेकिन इन दिग्गज कंपनियों को हुआ नुकसान
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का असर देश की टॉप कंपनियों के मार्केट कैप पर साफ दिखा. रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और SBI जैसी दिग्गज कंपनियों की वैल्यू में बड़ा उछाल आया, जबकि TCS, Infosys और Bajaj Finance को नुकसान उठाना पड़ा. देखें किस कंपनी के मार्केट कैप में कितने रुपये की बढ़ोतरी हुई या कमी आई है.
Top 10 Market Cap Companies: शेयर बाजार में बीते हफ्ते आई मजबूती का असर देश की दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप पर साफ नजर आया. टॉप-10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में से 7 कंपनियों की कुल मार्केट कैप में मिलाकर 1.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ. इस तेजी में सबसे ज्यादा चमक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिली, जिसने अकेले सबसे बड़ा फायदा दर्ज किया.
बाजार में तेजी का माहौल
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा. बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 805 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसी तेजी का असर बड़ी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी दिखा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज रही सबसे आगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की बाजार वैल्यू में सबसे बड़ा उछाल आया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 45,266 करोड़ रुपये बढ़कर 21.54 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसी के साथ रिलायंस ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का अपना ताज बरकरार रखा.
SBI, L&T और HUL में भी दमदार बढ़त
सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू में करीब 30,414 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और इसका मार्केट कैप बढ़कर 9.22 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी Larsen & Toubro (L&T) का मार्केट कैप लगभग 16,204 करोड़ रुपये बढ़कर 5.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की बाजार कीमत में भी करीब 14,626 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई और इसका मार्केट कैप 5.51 लाख करोड़ रुपये हो गया.
HDFC बैंक और ICICI बैंक को भी फायदा
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank की वैल्यू में करीब 13,538 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और इसका मार्केट कैप बढ़कर 15.40 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं, ICICI Bank की बाजार वैल्यू में भी 3,103 करोड़ रुपये की बढ़त देखने को मिली और इसका मार्केट कैप 9.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
Bharti Airtel में हल्की तेजी
टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी Bharti Airtel के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी की वैल्यू करीब 570 करोड़ रुपये बढ़कर 12.01 लाख करोड़ रुपये हो गई.
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
जहां ज्यादातर कंपनियों को फायदा हुआ, वहीं कुछ दिग्गजों को नुकसान भी उठाना पड़ा. आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी TCS की बाजार वैल्यू में करीब 10,745 करोड़ रुपये की गिरावट आई और इसका मार्केट कैप घटकर 11.75 लाख करोड़ रुपये रह गया. Infosys का मार्केट कैप करीब 6,183 करोड़ रुपये घटकर 6.81 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं, Bajaj Finance की वैल्यू में भी करीब 5,693 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और इसका मार्केट कैप 6.16 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
एक नजर में! (₹ करोड़ में)
| कंपनी | पिछला मार्केट कैप | नया मार्केट कैप | बदलाव |
|---|---|---|---|
| रिलायंस इंडस्ट्रीज | 21,09,712.48 | 21,54,978.60 | +45,266.12 |
| एचडीएफसी बैंक | 15,26,765.44 | 15,40,303.87 | +13,538.43 |
| भारती एयरटेल | 12,00,692.32 | 12,01,262.53 | +570.21 |
| आईसीआईसीआई बैंक | 9,65,669.15 | 9,68,773.14 | +3,103.99 |
| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 8,92,046.88 | 9,22,461.77 | +30,414.89 |
| लार्सन एंड टुब्रो (L&T) | 5,56,436.22 | 5,72,640.56 | +16,204.34 |
| हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) | 5,37,010.83 | 5,51,637.04 | +14,626.21 |
| टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) | 11,86,660.34 | 11,75,914.62 | −10,745.72 |
| इन्फोसिस | 6,87,818.84 | 6,81,635.59 | −6,183.25 |
| बजाज फाइनेंस | 6,22,124.01 | 6,16,430.43 | −5,693.58 |
ये भी पढ़ें- इन नवरत्न PSU को मिला 2026 का पहला बड़ा ऑर्डर, असम सरकार से 567 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, सोमवार को फोकस में रखें शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.