छोटा सौदा, बड़ा असर! अमेरिका पर नजर रखते ही इस 30 रुपये से सस्ते स्टॉक में 6% की तेजी, टेक्सटाइल से है ताल्लुक

कमजोर बाजार के बीच एक सस्ते शेयर में अचानक तेज खरीदारी दिखी. कंपनी के रणनीतिक कदम और विदेशी बाजारों को लेकर बनी नई उम्मीदों ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. छोटे फैसले के बड़े असर को लेकर बाजार में चर्चा तेज हो गई है.

छोटा शेयर बड़ा धमाका! Image Credit: Canva

Trident Limited Stock: अमेरिकी बाजार में पकड़ मजबूत करने की रणनीति के साथ एक छोटे से फैसले ने शेयर बाजार में बड़ा असर दिखा दिया. टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी Trident Limited ने जैसे ही अपनी नई अधिग्रहण योजना का ऐलान किया, गुरुवार को बाजार खुलते ही उसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही जहां बाजार में गिरावट देखने को मिली वहीं कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 28 रुपये के आसपास ट्रेड करने लगा, जिससे यह एक बार फिर निवेशकों की नजर में आ गया.

क्या है पूरा मामला

Trident Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने MyTrident.com Limited को पूरी तरह से खरीदने को मंजूरी दी है. यह कंपनी अब Trident की घरेलू, पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी. बोर्ड बैठक शाम 5:30 से 6 बजे के बीच हुई, जिसमें इस रणनीतिक विस्तार पर मुहर लगी.

कंपनी ने साफ किया है कि इस अधिग्रहण का मुख्य मकसद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, खासकर अमेरिका में Trident ब्रांड को मजबूत करना है. इसके जरिए ब्रांड बिल्डिंग, मार्केटिंग और सेल्स नेटवर्क को बेहतर किया जाएगा. यानी आने वाले समय में कंपनी की नजर विदेशी ग्राहकों पर ज्यादा रहने वाली है.

MyTrident.com Limited क्या करती है

MyTrident.com Limited की स्थापना अक्टूबर 2021 में हुई थी. यह कंपनी ट्रेडिंग, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट और ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़ा काम करती है. हालांकि, पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी का कोई टर्नओवर नहीं रहा है. इसके बावजूद Trident इसे अपने डिजिटल और इंटरनेशनल विस्तार के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है.

मात्र 1 लाख में पुरा हुआ सौदा

यह पूरा अधिग्रहण सिर्फ 1 लाख रुपये में किया गया है. Trident Limited ने 10,000 इक्विटी शेयर, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है, नकद भुगतान के जरिए खरीदे हैं. इस सौदे के बाद कंपनी के पास MyTrident.com Limited की 100 फीसदी हिस्सेदारी और पूरा नियंत्रण होगा. यह एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी से किया गया संबंधित पक्ष लेनदेन है, जिसे ‘आर्म्स लेंथ’ आधार पर बताया गया है. सौदा 10 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: तेज रैली के बाद मेटल सेक्टर में बड़ी फिसलन, HindZinc, HindCopper, Vedanta और Nalco में 5% तक गिरावट की वजह क्या?

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

इस खबर का असर सीधे शेयर पर दिखा. बाजार खुलते ही Trident के शेयरों में बंपर तेजी आई. जनवरी 2021 में लिस्ट हुई इस कंपनी ने अब तक निवेशकों को करीब 93 फीसदी का रिटर्न दिया है. अमेरिकी बाजार को लेकर बढ़ती उम्मीदों के बीच यह स्टॉक एक बार फिर चर्चा में है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इन 4 स्टॉक्स में मौका! सॉफ्टवेयर-पावर सेक्टर की कंपनियां, 52-वीक हाई से 50% डिस्काउंट पर शेयर

हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, PSU बैंक और IT शेयर में तेजी, वोडाफोन आइडिया में रैली

बजट इन 6 रेलवे स्टॉक्स को देगा बूस्ट! हिस्ट्री से लेकर फंडामेंटल कर रहे सपोर्ट; एक्सपर्ट बोले खरीदने का मौका

डिविडेंड देने में सबकी बाप हैं ये 3 कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, फंडामेंटल भी दमदार, क्‍या आपके पोर्टफोलियो में शामिल

EV, इंफ्रा से लेकर स्टील तक… इस एक मेटल पर टिका है भारत का भविष्य, इन 3 स्टॉक्स में छुपा है अगला बड़ा ट्रेंड

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को छुट्टी, इस दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद, जानें लेटेस्ट अपडेट