महाराष्ट्र में 15 जनवरी को छुट्टी, इस दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद, जानें लेटेस्ट अपडेट
महाराष्ट्र सरकार ने नगर निगम चुनाव के चलते 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. मुंबई सहित 29 निगमों में मतदान होगा. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या इस दिन शेयर बाजार भी बंद रहेगा. आरबीआई से भी बैंकों के बंद होने की कोई पुष्टि नहीं आई है.
Trading Holidays: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नगर निगम चुनाव सुचारु रूप से कराने के लिए 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत जारी किया गया है, ताकि मतदाता और चुनाव कर्मी बिना किसी परेशानी के अपना वोट डाल सकें. यह छुट्टी मुंबई सहित 29 नगर निगमों में लागू होगी. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस दिन शेयर बाजार बंद होंगे? क्या इस दिन ट्रेडिंग नहीं होगी? बैंक खुले रहेंगे या नहीं.
स्टॉक मार्केट पर असर
15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद स्टॉक मार्केट खुला रह सकता है. BSE और NSE ने अभी तक इस दिन को ट्रेडिंग अवकाश नहीं घोषित किया है. एक्सचेंज के सालाना अवकाश कैलेंडर में भी 15 जनवरी शामिल नहीं है. MCX ने भी इसे अवकाश नहीं माना है. यह दिन सेंसेक्स डेरिवेटिव्स की साप्ताहिक एक्सपायरी का भी है, इसलिए ट्रेडिंग महत्वपूर्ण है. निवेशक एक्सचेंज के आधिकारिक सर्कुलर का इंतजार कर रहे हैं.
बैंकिंग और आरबीआई बाजारों की स्थिति
आरबीआई ने अभी तक 15 जनवरी पर बैंकों के बंद होने की कोई सूचना नहीं दी है. आमतौर पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित अवकाश पर आरबीआई नियंत्रित बाजार जैसे सरकारी सिक्योरिटी, विदेशी मुद्रा आदि बंद रहते हैं, लेकिन औपचारिक पुष्टि का इंतजार है. निवेशकों को सलाह है कि वे बीएसई, एनएसई, एमसीएक्स और आरबीआई की आधिकारिक घोषणाओं पर नजर रखें.
2026 में किस दिन बंद रहेगा बाजार?
चुनाव की तारीख और महत्व
महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को एक ही दिन होंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण ब्रिहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का चुनाव है, जो भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को चलाता है. बीएमसी का सालाना बजट 74 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. मतदान 15 जनवरी को होगा और वोटों की गिनती 16 जनवरी को की जाएगी. सरकार ने यह अवकाश इसलिए घोषित किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल सकें.