इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया कमाल, 4 साल में ₹1 लाख बने ₹56 लाख; 13000% से ज्यादा दिया रिटर्न

Network People Services Technologies ने शेयर बाजार में निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. बीते 4 वर्षों में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख रुपये के निवेश को करीब 56 लाख रुपये में बदल दिया. जनवरी 2022 से अगस्त 2024 तक शेयर में 13,000 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट टेक्नोलॉजी सेक्टर की इस कंपनी ने तीन वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: canva/money9live

Multibagger stock: शेयर बाजार में सही स्टॉक का चयन निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है, और इसका ताजा उदाहरण Network People Services Technologies है. इस कंपनी के शेयरों ने बीते चार वर्षों में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसने निवेशकों को हैरान कर दिया. अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे अब तक होल्ड किया होता, तो आज उस निवेश की कीमत बढ़कर करीब 56 लाख रुपये हो चुकी होती. डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने वाली यह कंपनी हाल के वर्षों में भारतीय शेयर बाजार की सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर कंपनियों में शामिल हो गई है.

13,000 फीसदी से ज्यादा की तेजी

Network People Services Technologies के शेयरों ने जनवरी 2022 से अगस्त 2024 तक लगभग एकतरफा तेजी दिखाई. इस दौरान स्टॉक में करीब 13,269.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 3,338 रुपये तक पहुंच गया. इस अवधि में शेयर ने 26 महीनों तक लगातार सकारात्मक क्लोजिंग दी, जो इसकी मजबूती को दिखाता है. दिसंबर 2022 कंपनी के लिए सबसे शानदार महीनों में से एक रहा, जब शेयर में 90.4 फीसदी की मासिक तेजी आई. इसके बाद जुलाई 2024 में भी स्टॉक ने 65.3 फीसदी की छलांग लगाई.

सालाना प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव

अगर सालाना प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले चार वर्षों में यह स्टॉक तीन साल मल्टीबैगर साबित हुआ. साल 2022 में इसमें 201 फीसदी की तेजी आई, जबकि 2023 में रिकॉर्ड 1,012 फीसदी का उछाल देखने को मिला. साल 2024 में भी शेयर ने 226 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया. हालांकि, साल 2025 कंपनी के लिए कमजोर रहा और इस दौरान स्टॉक में 47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो लिस्टिंग के बाद की सबसे बड़ी सालाना गिरावट मानी जा रही है.

रिटेल निवेशकों को मिला सबसे ज्यादा फायदा

इस मल्टीबैगर रैली का सबसे बड़ा फायदा रिटेल निवेशकों को हुआ है. BSE के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर तिमाही के अंत तक रिटेल निवेशकों की कंपनी में करीब 29.65 फीसदी हिस्सेदारी थी. इससे साफ है कि इस ग्रोथ स्टोरी में आम निवेशकों की भागीदारी काफी मजबूत रही है.

कैसा है शेयर का हाल

शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 2.43 फीसदी की गिरावट आई. इस गिरावट के साथ यह 1,399.90 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, बीते एक सप्ताह में इसके शेयर 1.95 फीसदी बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें: Market Holiday: 15 जनवरी को क्या नहीं खुलेगा बाजार, NSE ने जारी किया सर्कुलर; जानें- सेटलमेंट से जुड़ी बड़ी बातें

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

5 दिन में निवेशकों ने गंवाए ₹13 लाख करोड़, रेखा झुनझुनवाला पर नहीं पड़ा कोई असर; हर दिन कमाएं इतने करोड़

FMCG Stocks: 38% तक सस्ते मिल रहे ये शेयर, कर्ज लगभग जीरो, फॉर्च्यून बनाने वाली कंपनी भी लिस्ट में शामिल

ग्लोबल टेंशन सिर्फ खतरा नहीं… भारत के हथियार बने दुनिया की जरूरत, ये 3 डिफेंस स्टॉक्स बन सकते हैं अगले सितारे

गर्भनिरोधक बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, ये तारीख है अहम, 3 साल में दे चुकी है 3000% तक रिटर्न

2026 की शुरुआत में ही झटका, Reliance के ₹1.35 लाख करोड़ डूबे, रिटेल की सुस्ती और रूस तेल विवाद ने बढ़ाई बेचैनी

3.5% से ज्यादा डिविडेंड, कर्ज जीरो… ये 2 स्मॉलकैप केमिकल स्टॉक्स बन रहे हैं निवेशकों की कैश मशीन