भरी रखें जेब! अगले हफ्ते रहेगी IPOs की बहार, 6 में दांव का होगा मौका तो इन कंपनियों के शेयर होंगे लिस्‍ट

अगले हफ्ते शेयर बाजार में IPOs की बहार रहेगी, जहां Amagi Media Labs के मेनबोर्ड IPO समेत कुल 6 कंपनियां निवेशकों से पैसा जुटाने आ रही हैं. इन IPOs में टेक, एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और सिक्योरिटी सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं, जिनका सब्सक्रिप्शन 12 से 19 जनवरी के बीच खुलेगा.

upcoming IPOs in next week Image Credit: money9 live AI image

IPOs in next week: अगला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. क्‍योंकि कई आईपीओ बाजार में एंट्री लेंगे. कुछ में निवेशकों के पास दांव लगाने का मौका होगा, तो बाकी आईपीओ की किस्‍मत का लिस्टिंग के साथ फैसला होगा. 12 से 16 जनवरी के बीच कम से कम 6 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं. इनमें एक मेनबोर्ड IPO और 5 SME IPO शामिल हैं. इनमें दिग्‍गज टेक कंपनी से लेकर एनर्जी, सिक्योरिटी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां शामिल होंगी. ऐसे में निवेशकों के पास इनमें कमाई का मौका होगा.

कब कौन-सा खुलेगा IPO?

Amagi Media Labs IPO

  • क्लाउड आधारित SaaS कंपनी Amagi Media Labs का IPO 13 जनवरी से 16 जनवरी तक खुलेगा.
    इसका प्राइस बैंड ₹343 से ₹361 प्रति शेयर तय किया गया है.
  • ₹1,788.62 करोड़ के इस IPO में ₹816 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹972.62 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है.
  • OFS के तहत ट्रूडी होल्डिंग्‍स, नॉर्वेस्‍ट वेंचर पाटनर्स, एसेल इंडिया, PI अपॉर्चुनिटीज फंड समेत कई मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

Avana Electrosystems IPO

  • इश्यू साइज ₹35.22 करोड़
  • प्राइस बैंड ₹56–₹59
  • सब्सक्रिप्शन 12 से 14 जनवरी
  • NSE SME पर लिस्टिंग 19 जनवरी
  • रिटेल निवेश के लिए 4,000 शेयर खरीदना जरूरी

Narmadesh Brass Industries IPO

  • इश्यू साइज ₹44.87 करोड़
  • प्राइस ₹515 प्रति शेयर
  • सब्सक्रिप्शन 12 से 15 जनवरी
  • NSE SME पर लिस्टिंग 20 जनवरी
  • रिटेल निवेश के लिए 480 शेयर जरूरी

INDO SMC IPO

  • इश्यू साइज ₹91.95 करोड़
  • प्राइस बैंड ₹141–₹149
  • सब्सक्रिप्शन 13 से 15 जनवरी
  • BSE SME पर लिस्टिंग 20 जनवरी
  • रिटेल निवेश के लिए 2,000 शेयर जरूरी

GRE Renew Enertech IPO

  • इश्यू साइज ₹39.56 करोड़
  • प्राइस बैंड ₹100–₹105
  • सब्सक्रिप्शन 13 से 16 जनवरी
  • BSE SME पर लिस्टिंग 21 जनवरी
  • रिटेल निवेश के लिए 2,400 शेयर जरूरी

यह भी पढ़ें: गर्भनिरोधक बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, ये तारीख है अहम, 3 साल में दे चुकी है 3000% तक रिटर्न

Armour Security India IPO

  • इश्यू साइज ₹26.51 करोड़
  • प्राइस बैंड ₹55–₹57
  • सब्सक्रिप्शन 14 से 19 जनवरी
  • NSE SME पर लिस्टिंग 22 जनवरी
  • रिटेल निवेश के लिए 4,000 शेयर जरूरी

ये शेयर होंगे लिस्‍ट

अगले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियां भी काफी ज्‍यादा हैं. इनमें भारत कोकिंग कोल, गैबियन टेक्नोलॉजीज, यजुर फाइबर्स, विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और डिफ्रेल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.

 डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.