अपने सेक्टर की बादशाह हैं ये 3 कंपनियां, रेवेन्यू और प्रॉफिट हैं दमदार; आप भी रख सकते हैं रडार पर
भारतीय शेयर बाजार में ऐसी कंपनियां जिनका अपने सेक्टर में दबदबा कायम है, निवेशकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहती हैं. Titan Company और United Spirits कंपनियां अपने-अपने क्षेत्रों की दिग्गज हैं, जिनका रेवेन्यू और प्रॉफिट लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है. Titan ज्वैलरी और लाइफस्टाइल सेगमेंट में और United Spirits अल्कोहलिक बेवरेज सेक्टर में बादशाह मानी जाती हैं. इनके मजबूत फंडामेंटल्स, ROE और ROCE इन्हें लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर बनाते हैं.
Sector Leader Stock: निवेशकों की नजरें अक्सर उन कंपनियों पर रहती हैं जो अपने सेक्टर की बादशाह हों. आज के बदलते बाजार में, ऐसी कंपनियां जो अपने क्षेत्र में सबसे मजबूत और अच्छी स्थिति में हैं, निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित और बेहतर विकल्प होती हैं. ये कंपनियां न सिर्फ मुश्किल समय में भी टिकी रहती हैं, बल्कि अच्छी ग्रोथ भी देती हैं. साथ ही, ये भविष्य के बाजार के रुझान भी तय करती हैं, इसलिए जो निवेशक लंबे समय तक चलने वाले और टिकाऊ मौकों की तलाश में हैं, उनके लिए ये कंपनियां काफी महत्वपूर्ण हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन तीन कंपनियों के बारे में जिनकी बादशाहत अपने क्षेत्र में कायम है साथ ही इनका मजबूत फंडामेंटल है.
Titan Company
टाइटन कंपनी एक बड़ी भारतीय कंपनी है जो टाइटन और तनिष्क जैसे अपने ब्रांड्स के तहत घड़ियां, ज्वैलरी, चश्मा और एक्सेसरीज बनाती और बेचती है. इसकी दुकानें पूरे भारत में फैली हुई हैं और यह लाइफस्टाइल और लग्जरी प्रोडक्ट्स के कारोबार में एक अहम कंपनी है.
गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.22 फीसदी बढ़कर 3637.70 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी की कमाई बहुत अच्छी रही है. इस साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का रेवेन्यू 16,523 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही (13,266 करोड़ रुपये) से ज्यादा है.
इसी तरह कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही 715 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी का ROCE 19.1 फीसदी और ROE 31.8 फीसदी है. अगर मार्केट कैप की बात करें तो इसका मार्केट कैप 3,18,973 करोड़ रुपये है.
Dixon Technologies
डिक्सन टेक्नोलॉजीज एक इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी है. यह टीवी, स्मार्टफोन, घरेलू उपकरण (जैसे एसी, वॉशिंग मशीन) और लाइटिंग प्रोडक्ट बनाती है. यह दुनिया की बड़ी कंपनियों के साथ काम करके भारत में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दे रही है. अपनी क्वालिटी, नई टेक्नोलॉजी और कम लागत में प्रोडक्शन के लिए जानी जाती है.
गुरुवार को इसका शेयर 0.06 फीसदी बढ़कर 16,678 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने Q1FY26 में बहुत अच्छी बिक्री की है. इसकी कुल रेवेन्यू इस दौरान 12,836 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही (6,580 करोड़ रुपये) से काफी ज्यादा है. हालांकि, मुनाफे में मिला-जुला नतीजा देखने को मिला.
इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 140 करोड़ से 100 फीसदी बढ़कर 280 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का ROCE 39.8 फीसदी और ROE 32.9 फीसदी है. अगर मार्केट कैप की बात करें तो इसका मार्केट कैप 1,00,852 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: ओवरसोल्ड जोन में ये तीन स्टॉक, RSI 30 से नीचे; शुगर, बॉयो और रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश का मौका!
United Spirits
यूनाइटेड स्पिरिट्स भारत की एक प्रमुख शराब बनाने वाली कंपनी है. यह मैकडॉवेल्स जैसे अपने ब्रांड्स के तहत व्हिस्की, वोडका और रम जैसे अल्कोहलिक पेय बेचती है और भारत के बड़े से बाजार पर इसका दबदबा है. यह महंगे और सस्ते, दोनों तरह के प्रोडक्ट बेचती है. गुरुवार को इसके शेयर की कीमत 1.63 फीसदी गिरकर 1281.50 रुपये पर पहुंच गई है.
कंपनी का रेवेन्यू Q1FY26 में 3,021 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,761 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान 485 करोड़ से घटकर 417 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी का ROCE 26.5 फीसदी और ROE 19.7 फीसदी है. अगर मार्केट कैप की बात करें तो इसका मार्केट कैप 93,359 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.