ये हैं भारत के टॉप 5 AI स्टॉक्स, जो DeepSeek के बाद से नजर में, जानें काम
पिछले कुछ दिनों से चीन की DeepSeek R1 लार्ज लैंग्वेज AI मॉडल की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. इसने दिग्गज टेक फर्म्स के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं. कल Nvidia के शेयरों में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसे बनाने में कम खर्चा आया है और इसे केवल 5.6 बिलियन डॉलर में तैयार किया गया है, जबकि GPT-4 की लागत 100 मिलियन डॉलर थी.
5 Ai Stocks: चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फर्म DeepSeek ने अपने R1 लार्ज लैंग्वेज AI मॉडल से सभी को चौंका दिया है. इसकी कम लागत ने बड़े-बड़े टेक दिग्गजों की चिंता बढ़ा दी है. कल Nvidia के शेयरों में 17 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं Apple का दावा है कि उसके असिस्टेंट ने ChatGPT से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में, अगर आप भी भारतीय AI टेक स्टार्टअप्स की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं.
Persistent Systems
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स एक भारतीय मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी सर्विस फर्म है, जिसका मुख्यालय पुणे में है. यह क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एंडपॉइंट सिक्योरिटी, बिग डेटा एनालिटिक्स और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट इंजीनियरिंग में सर्विस प्रदान करती है.
- शेयर प्राइस: ₹6,204.35 (29 जनवरी, दोपहर 12:03 बजे)
Tata Elxsi
टाटा एलेक्सी भारत की प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों में से एक है और पिछले 25 वर्षों से टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम कर रही है. यह ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्रीज को AI और मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है.
- शेयर प्राइस: ₹6,194 (29 जनवरी, दोपहर 12:03 बजे)
यह भी पढ़ें: Deepseek ने भारत की इन AI कंपनियों को दिया झटका, गिर गए 40 फीसदी शेयर
Kellton Tech
केल्टन टेक हैदराबाद स्थित इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग फर्म है. इस कंपनी ने लगभग 1,400 लोगों को रोजगार दिया है और 7.39 बिलियन रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. केल्टन टेक मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग में विशेषज्ञता रखती है और अत्याधुनिक AI सॉल्यूशंस विकसित करती है.
- शेयर प्राइस: ₹144.94 (29 जनवरी, दोपहर 12:03 बजे)
Bosch
बॉश स्मार्ट मोबिलिटी, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) टेक्नोलॉजी के लिए AI का इस्तेमाल करता है. भारत में, बॉश के AI-संचालित प्लेटफॉर्म कनेक्टेड ऑटोमोबाइल, स्मार्ट सिटी और इंडस्ट्रियल मशीनरी में काम आते हैं. ये प्रोडक्टिविटी बढ़ाने, एनर्जी की खपत कम करने और मैन्युफैक्चरिंग एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करते हैं.
- शेयर प्राइस: ₹28,550 (29 जनवरी, दोपहर 12:03 बजे)
Oracle Financial Services Software
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (OFSS) ओरेकल कॉर्पोरेशन की एक भारतीय सहायक कंपनी है, जो फाइनेंस और इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी में कार्यरत है. इसे 1990 में स्थापित किया गया था और 2008 तक इसे i-Flex Solutions के नाम से जाना जाता था. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
- शेयर प्राइस: ₹9,542.30 (29 जनवरी, दोपहर 12:03 बजे)
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 5 Nov: 25500 पर खिसका निफ्टी का सपोर्ट, एक्सपर्ट बोले- ‘डिप पर खरीदें, ट्रेंड अब भी मजबूत
CDSL सहित इन 5 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव, FIIs और DIIs ने मिलकर घटाई अपनी हिस्सेदारी
2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक
