2 साल में 350% तक रिटर्न! BSE 500 के टॉप वेल्थ क्रिएटर स्टॉक्स, जानें किस सेक्टर ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन
पिछले दो साल भारतीय बाजार के लिए मल्टीबैगर स्टॉक्स से भरे रहे. पावर, फार्मा, शिपबिल्डिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो एंसिलरी जैसे सेक्टर्स ने निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ाया और BSE 500 को मजबूत बनाया. तंबाकू और सिगरेट बनाने वाली Godfrey Phillips India ने दो साल में 324 फीसदी की उछाल दर्ज की. कंपनी का मार्केट कैप 44821 करोड़ रुपये पहुंच गया और शेयर 2874 रुपये पर पहुंच गया.
India’s Hottest Stocks: पिछले दो साल भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद मजबूत रहे हैं. इस अवधि में BSE 500 इंडेक्स 33 फीसदी और सेंसेक्स 28 फीसदी चढ़ा. बड़े, मिड और स्मॉल कैप तीनों कैटेगरी में अच्छी तेजी देखने को मिली. इस बढ़त के बीच कुछ चुनिंदा कंपनियों ने निवेशकों को 350 फीसदी तक के शानदार रिटर्न दिए. ACE Equity के आंकड़ों के अनुसार, BSE 500 की कई कंपनियों ने पूरे बाजार को पीछे छोड़ते हुए मल्टीबैगर रिटर्न बनाया है.
Hitachi Energy India
इस अवधि का सबसे बड़ा गेनर रहा Hitachi Energy India रहा. इसने 350 फीसदी रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट कैप अब करीब 96941 करोड़ रुपये है, जबकि 25 नवंबर 2025 को इसका शेयर 21749 रुपये पर ट्रेड हुआ. पावर इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती जरूरत और ग्रिड मॉडर्नाइजेशन जैसे बड़े ट्रेंड्स ने इस स्टॉक को टॉप पर पहुंचाया.
Godfrey Phillips India
तंबाकू और सिगरेट बनाने वाली Godfrey Phillips India ने दो साल में 324 फीसदी की उछाल दर्ज की. कंपनी का मार्केट कैप 44821 करोड़ रुपये पहुंच गया और शेयर 2874 रुपये पर पहुंच गया. मजबूत बिजनेस और लगातार बेहतर वित्तीय नतीजों से इसमें जोरदार तेजी आई.
Wockhardt
फार्मा इंडस्ट्री की कंपनी Wockhardt ने निवेशकों को 276 फीसदी का रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 20658 करोड़ रुपये है, और शेयर की कीमत 1271 रुपये तक पहुंच गई. हेल्थकेयर सेक्टर में सुधार और कंपनी की वित्तीय स्थिति में मजबूती ने इसे तेजी दी.
इन्वेस्टमेंट फर्मों में शानदार ग्रोथ
इन्वेस्टमेंट-केंद्रित दो कंपनियों ने भी इस अवधि में मजबूत रिटर्न दिया. Authum Investment & Infrastructure ने 268 फीसदी रिटर्न दिया और इसका मार्केट कैप 44634 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसके अलावा JSW Holdings ने 267 फीसदी की तेजी दिखाई. JSW ग्रुप के मजबूत प्रदर्शन का सीधा असर इसकी होल्डिंग कंपनी पर पड़ा और इसका मार्केट कैप 20516 करोड़ रुपये हो गया.
| कंपनी | सेक्टर | 2 साल का रिटर्न | मार्केट कैप (₹ करोड़) |
|---|---|---|---|
| Hitachi Energy India | इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट | 350% | 96941 |
| Godfrey Phillips India | सिगरेट/तंबाकू | 324% | 44821 |
| Wockhardt | फार्मा | 276% | 20658 |
| Authum Investment & Infrastructure | इन्वेस्टमेंट | 268% | 44634 |
| JSW Holdings | इन्वेस्टमेंट/होल्डिंग | 267% | 20,516 |
| Multi Commodity Exchange (MCX) | स्टॉक/कमोडिटी एक्सचेंज | 237% | 9,872 |
| Motilal Oswal Financial Services | ब्रोकिंग | 236% | 55671 |
| Neuland Laboratories | फार्मा | 232% | 21,640 |
| Garden Reach Shipbuilders & Engineers | शिपबिल्डिंग | 225% | 31910 |
| Cochin Shipyard | शिपबिल्डिंग | 200% | 44105 |
| PTC Industries | ऑटो एंसिलरी | 220% | 26,777 |
ब्रोकिंग सेक्टर के शेयरों में भी भारी मांग
शेयर बाजार में बढ़ती निवेशक दिलचस्पी का फायदा ब्रोकिंग और एक्सचेंज कंपनियों को मिला. MCX (Multi Commodity Exchange) ने दो साल में 237 फीसदी रिटर्न दिया और इसका मार्केट वैल्यू 9872 करोड़ रुपये हो गया. Motilal Oswal Financial Services ने भी 236 फीसदी की बढ़त दर्ज की और इसका शेयर 945 रुपये तक पहुंच गया.
Neuland Laboratories
फार्मा सेक्टर की ही दूसरी कंपनी Neuland Laboratories ने 232 फीसदी रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट कैप अब 21640 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 16867 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की लगातार बढ़ती मांग और बेहतर मुनाफे की वजह से इसमें तेजी रही.
शिपबिल्डिंग सेक्टर में जोरदार उछाल
डिफेंस और मरीन से जुड़े शिपबिल्डिंग सेक्टर में भी बड़ी तेजी देखने को मिली. Garden Reach Shipbuilders & Engineers ने 225 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि Cochin Shipyard ने 200 फीसदी रिटर्न दिया. डिफेंस ऑर्डर्स में बढ़ोतरी और विस्तार योजनाओं ने दोनों कंपनियों को मजबूत बढ़त दिलाई.
PTC Industries
ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली PTC Industries ने दो साल में 220 फीसदी रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट वैल्यू अब 26777 करोड़ रुपये है. ऑटो इंडस्ट्री में बढ़ती डिमांड का फायदा इस कंपनी को मिला और यह टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हो गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.