विजय केडिया का 7 साल से इन 2 स्‍टॉक्‍स में लगा है पैसा, अब 52 वीक हाई से 68% तक आया नीचे, क्‍या दांव लगाना फायदेमंद

दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे खास स्‍टॉक्‍स को जगह दी है, जिनमें ग्रोथ की संभावनाए हैं. हालांकि उनके दांव लगाए हुए 2 स्‍टॉक्‍स अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में ये स्‍टॉक्‍स खरीदने का मौका लेकर आए हैं, या इनमें पैसा लगाने पर नुकसान होगा. आइए जानते हैं.

विजय केडिया के ये 2 स्‍टॉक्‍स आए नीचे Image Credit: money9 live

Vijay Kedia portfolio: दिग्‍गज निवेशक विजय केड़िया को उनकी स्टॉक-पिकिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि बाकी निवेशक उनके हर मूव पर नज़र रखते हैं. उनकी एंट्री और एग्जिट कई बार पूरे बाजार की दिशा बदल देती है. आज हम अपको उनके पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे ही 2 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे, जिन पर उन्‍होंने पिछले 7 साल से दांव लगा रखा है. हालांकि अभी वो अपने 52 वीक हाई से काफी लो पर है. मगर केडिया का अभी भी इस पर कायम रहना क्‍या भविष्‍य के लिए फायदेमंद होगा या नहीं, चेक करें डिटेल.

Affordable Robotic & Automation Ltd.

2009 में शुरू हुई Affordable Robotic & Automation Ltd इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन की टर्नकी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. 244 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी BSE पर लिस्ट होने वाली पहली रोबोटिक्स ऑटोमेशन कंपनी है जो वेल्डिंग लाइन के लिए रोबोटिक्स आधारित सॉल्‍यूशन देती है.

कितनी है हिस्‍सेदारी?

विजय केड़िया सितंबर 2018 से इस कंपनी का हिस्‍सा हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक फिलहाल उनके पास कंपनी का करीब 7.4% हिस्सा है, जिसकी वैल्यू लगभग 18.6 करोड़ रुपये है. हालांकि जून 2025 तक उनकी हिस्सेदारी 9.9% थी, जो सितंबर 2025 की तिमाही में घटकर 7.4% रह गई. यानी केड़िया ने थोड़ा प्रॉफिट बुक किया है, लेकिन पूरी तरह से इससे बाहर नहीं हुए हैं.

कंपनी की वित्‍तीय सेहत

शेयरों का हाल

Affordable Robotic के शेयरों की वर्तमान कीमत 222.40 रुपये है. एक हफ्ते में ये दो फीसदी उछला है. हालांकि अभी तक इसके शेयरों ने नेगेटिव रिटर्न ही दिए है. इसका 52 वीक हाई 700 रुपये है. ये अपने ऑल टाइम हाई से 68.11% नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन विजय केडिया का इस कंपनी पर भरोसा इसके लॉन्‍ग टर्म में बेहतर करने की उम्‍मीद को जगाता है.

Innovators Facade Systems

1999 में शुरू हुई Innovators Facade Systems Ltd एल्यूमिनियम फैसाड सिस्टम की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और इंस्टॉलेशन का बिज़नेस करती है. 363 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए हाई-टेक फ़ैसाड सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है.

कितनी है हिस्‍सेदारी?

विजय केड़िया ने जून 2018 से इस कंपनी में दांव लगाया था. ट्रेंडलाइन के मुताबिक उनके पास कंपनी का 10.7% हिस्सा है, जिसकी वैल्यू लगभग 40.6 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: 3 दिसंबर से खुलेगा एयरोस्‍पेस मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी का IPO, 670 करोड़ के फ्रेश इश्‍यू से जुटाएगी रकम, Airbus, Boeing जैसे हैं क्‍लाइंट

कंपनी की वित्‍तीय सेहत

शेयरों का हाल

Innovators Facade Systems के शेयर की वर्तमान कीमत 202 रुपये है. 3 महीने में ये करीब 10 फीसदी चढ़ा है. हालांकि सालभर का इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा, लेकिन 3 साल में इसने 223 फीसदी और 5 साल में 574 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 295 रुपये है. ये इससे 31.52% नीचे ट्रेड कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.