रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचे, मार्केट 21.33 लाख; ब्रोकरेज हो गए हैं स्टॉक पर लट्टू
RIL Share Price Today: रिलायंस के शेयर आज लगभग 1 फीसदी बढ़कर 1578.95 रुपये के पीक पर पहुंच गए. मुकेश अंबानी के ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 21.33 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने NSE निफ्टी 50 से बेहतर परफॉर्म किया है, जिसने इसी दौरान 10.5 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RIL Share Price Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 28 नवंबर को लगातार चौथे सेशन में तेजी के साथ अपने 52 वीक के हाई पर पहुंच गए. शेयर अब 1600 रुपये के अहम मोड़ के करीब पहुंच गया है. रिलायंस के शेयर आज लगभग 1 फीसदी बढ़कर 1578.95 रुपये के पीक पर पहुंच गए. मुकेश अंबानी के ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 21.33 लाख करोड़ रुपये हो गया.
RIL का स्टॉक एक साल में 24 फीसदी और इस साल 29 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक एक महीने में 6 फीसदी चढ़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने NSE निफ्टी 50 से बेहतर परफॉर्म किया है, जिसने इसी दौरान 10.5 फीसदी का रिटर्न दिया है.
जेफरीज ने दिया है बाय कॉल
जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ कॉल बनाए रखा, जिसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से इसमें 14 प्रतिशत से अधिक की बढ़त होगी.
स्टॉक के लिए पॉजिटिव फैक्टर
जेफरीज की पॉजिटिव कॉल हाल के हफ्तों में ब्रोकरों के पॉजिटिव फैक्टर की एक सीरीज को और मजबूत बनाती है. जेपी मॉर्गन ने पहले अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए रखी थी, क्योंकि FY24-25 में देखी गई रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स की कमजोरी अब कंपनी के पीछे छूट गई है और मौजूदा रिफाइनिंग मजबूती से अर्निंग्स अपग्रेड की गुंजाइश है. इसने Jio IPO, टैरिफ में उम्मीद के मुताबिक बढ़ोतरी, नए एनर्जी बिजनेस के शुरू होने और स्थिर रिटेल ग्रोथ जैसे संभावित कैटलिस्ट की ओर भी इशारा किया.
नई एनर्जी पहल
ब्रोकरेज भी कंपनी की नई एनर्जी पहल को लेकर ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में अपने मॉडल में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल को शामिल करने के बाद अपना प्राइस टारगेट बढ़ाया है, जबकि UBS ने मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन और इंसुलेटेड क्रूड सोर्सिंग का हवाला देते हुए अपनी ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है. हाल ही में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दिए गए LSEG डेटा के मुताबिक, रिलायंस पर एवरेज एनालिस्ट रेटिंग ‘बाय’ बनी हुई है, जिसका मीडियन टारगेट प्राइस 1,685 रुपये है.
टेक्निकल्स के हिसाब से RIL स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 71.9 है, जो बताता है कि यह ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहा है. RIL के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे कचरा बेचकर करेगी कमाई, लीज पर देगी खाली जगह; अरबों में इनकम का बनाया मेगा प्लान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.