आज DLF, BEML, Tata Motors समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक बनाए रखें नजर!

शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियां सुर्खियों में रहेंगी. किसी ने तगड़ा मुनाफा कमाया है, कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आया है, तो किसी को मिला है बड़ा ऑर्डर. आइए जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. इनमें दिन भर हलचल देखने को मिल सकती है.

ट्रेंडिंग स्टॉक्स Image Credit: Canva

Trending Stocks: 4 जुलाई को बाजार में शानदार तेजी रही थी. सेंसेक्स 81000 के पार निकल चुका है. वहीं निफ्टी भी 24,700 के ऊपर निकल चुका है. इस दौरान लगभग 2047 शेयरों में तेजी, 1607 शेयरों में गिरावट और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इन सब के बीच आज, 5 जुलाई के कारोबारी सत्र में कई चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जो खबरों के बदौलत निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

DLF

देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी DLF का मुनाफा इस तिमाही में 16.5 फीसदी बढ़कर 762.6 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल यही मुनाफा 654.6 करोड़ रुपये था. कंपनी की कमाई में 91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जो 1,423 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,716 करोड़ रुपये हो गई है. ये तेज ग्रोथ कंपनी के प्रोजेक्ट्स की बेहतर डिलीवरी और मांग की वजह से आई है.

LTIMindtree

Income Tax Department ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट LTIMindtree को सौंपा है. यह प्रोजेक्ट PAN और TAN से जुड़ी सेवाओं को और आसान और तेज बनाएगा. अगले 18 महीनों में इसे लागू किया जाएगा.

Sona BLW

कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.2 फीसदी घटकर 124.7 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 142 करोड़ रुपये था.रेवेन्यू में भी 4.2 फीसदी की गिरावट आई है. हालाँकि, कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा.

Kaynes Technology

इसकी सब्सिडियरी कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ 4,995 करोड़ रुपये के निवेश का MoU साइन किया है. अगले 6 सालों में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स बनाए जाएंगे.

Delta Corp

गेमिंग और होटल सेक्टर की कंपनी Delta Corp ने इस तिमाही में 36 फीसदी ज्यादा मुनाफा 29.4 करोड़ रुपये कमाया है. हालांकि EBITDA यानी ऑपरेशनल कमाई में 16 फीसदी की गिरावट आई और मार्जिन भी घटकर 21.4 फीसदी रह गया, जो पिछले साल 26.6 फीसदी था.

BEML

सरकारी कंपनी BEML को डिफेंस मिनिस्ट्री से 282 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 8×8 हाई मोबिलिटी व्हीकल्स की सप्लाई के लिए है.

Tata Motors

कंपनी ने घोषणा की है कि उसके मौजूदा CFO पीबी बालाजी को Jaguar Land Rover (JLR) का नया CEO बनाया जाएगा. वो नवंबर 2025 से कार्यभार संभालेंगे और Adrian Mardell की जगह लेंगे. बालाजी के पास ऑटो और कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री का 32 साल का अनुभव है.

IndusInd Bank

बैंक ने राजीव आनंद को नया MD और CEO नियुक्त किया है. उन्हें RBI की मंजूरी मिल गई है. उनका कार्यकाल 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 24 अगस्त 2028 तक रहेगा.

इसे भी पढ़ें- Singapore से आया पैसा, इन 4 शेयरों में लगाई बड़ी बाजी, क्या शेयरों में दिखेगा धमाल

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे उनमें Bharti Airtel, Adani Ports and Special Economic Zone, Lupin, Britannia Industries, Alembic Pharmaceuticals, Aarti Surfactants, Berger Paints India, Bharti Hexacom, CARE Ratings, Container Corporation of India, Exide Industries, Gland Pharma, Gujarat Gas, Jindal Saw, NCC, Prestige Estates Projects, Keystone Realtors और Torrent Power शामिल हैं

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.