₹3 वाला शेयर ₹57 पर पहुंचा, निचले स्तर से 969% की तेजी, कंपनी पर जीरो कर्ज

मार्च तिमाही (FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 45 लाख से 95 लाख रुपये हो गया. ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी इस तिमाही में 11.19 करोड़ से बढ़कर 20.43 करोड़ रुपये पहुंच गया.

इस शेयर में लग रहा अपर सर्किट. Image Credit: Canva

Colab Platforms Share: शेयर बाजार में लिस्टेड स्मॉल-कैप कंपनी कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, एक बार फिर इस स्टॉक में 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा. यह लगातार 34वां ट्रेडिंग दिन था जब शेयर ने ऊपरी सर्किट को छुआ. इस कंपनी की दिलचस्प बात यह है कि इस पर कोई कर्ज नहीं है. इस कंपनी में रिटेल निवेशकों का जमकर पैसा लगा हुआ है. मार्च 2023 में शेयर 3 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था.

कब से शुरू हुई तेजी?

यह तेजी 18 जून 2025 से जारी है. इस दौरान शेयर ने करीब 126 फीसदी की छलांग लगाई है. अगर इसके 52-सप्ताह के निचले स्तर 5.42 रुपये से तुलना करें, तो इसमें अब तक करीब 970 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, जिससे यह स्टॉक मल्टीबैगर की कैटेगरी में आ गया है.

अभी कहां है शेयर?

सोमवार को कोलाब प्लेटफॉर्म्स का शेयर 57.96 रुपये पर खुला, जो उसके 2 फीसदी के अपर प्राइस बैंड का स्तर था. पूरे दिन इसी स्तर पर ट्रेड करता रहा. हालांकि, यह अभी भी मई 2025 में बने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 76.18 रुपये से करीब 24 फीसदी नीचे है.

इसे भी पढ़ें- 357 से टूटकर ₹36 पर आया शेयर, नतीजों ने मचाया तहलका, क्या फिर दहाड़ेगा स्टॉक?

एक साल में रिटर्न कितना?

तिमाही नतीजों में क्या रहा खास?

मार्च तिमाही (FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 45 लाख से 95 लाख रुपये हो गया. वहीं, ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी इस तिमाही में 11.19 करोड़ से बढ़कर 20.43 करोड़ रुपये पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.