1 रुपये से सस्ता शेयर करा रहा कमाई, 4.30 करोड़ के OTS समझौते से चमका, चार दिनों से अपर सर्किट
पेनी स्टॉक वैसे तो निवेश के लिहाज से जोखिम भरे माने जाते हैं, लेकिन कई बार ये कंपनी की रणनीति के चलते बेहतर प्रदर्शन भी करते हैं. ऐसा ही कुछ Dharan Infra-EPC में भी देखने को मिला. कंपनी के वित्तीय फैसले के चलते इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसमें अपर सर्किट लग रहा है, तो क्या है इसकी वजह जानें डिटेल.
Dharan Infra-EPC share price: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली कंपनी Dharan Infra-EPC के शेयर इन दिनों सुर्खियों में हैं. लगातार चार सेशन से इसमें अपर सर्किट लगा है. मंगलवार को भी इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली. 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 0.48 पर ट्रेड करते नजर आए. इस इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरों में इस तेजी की वजह हाल ही में कंपनी के OTS समझौते की घोषणा है.
1 रुपये से कम कीमत वाले इस शेयर में सोमवार यानी 4 अगस्त को भी 5% के उछाल के साथ अपर सर्किट लगा था, जिससे ये अपने पिछले बंद भाव 0.44 रुपये से बढ़कर 0.46 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था. यह लगातार चौथा ट्रेडिंग सत्र था जब शेयर अपर सर्किट पर पहुंचा. शेयरों में ये तेजी कंपनी का हालिया वित्तीय कदम है. 28 जुलाई को Dharan Infra-EPC ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ 4.30 करोड़ रुपये के एकमुश्त निपटान (OTS) समझौते की घोषणा की. इस समझौते के तहत कंपनी ने बकाया राशि का 10%, यानी 43 लाख रुपये, उसी दिन प्रारंभिक भुगतान के रूप में जमा किए. बाकी रकम को तीन किस्तों में चुकाया जाएगा, जिसमें अंतिम किस्त जनवरी 2026 तक देनी होगी.
कंपनी को होंगे ये फायदे
- यह कदम कंपनी की वित्तीय स्थिति को रीस्ट्रक्चर करने और बकाया दायित्वों को मैनेज करने में अहम कदम है.
- कंपनी के मुताबिक इस OTS समझौता से उसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी.
- हितधारकों के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद मिलेगी और विस्तार के लिए वित्तीय अनुशासन की नींव पड़ेगी.
- कंपनी पर कुछ कर्ज अभी भी डिफॉल्ट के रूप में कैटेगराइज हैं, लेकिन ये पूरी तरह से (कोलैटरल) बेस हैं.
- कोलैटरल के तहत मजबूत कवरेज उधारदाताओं को सुरक्षा देता है.
- कंपनी अपने दूसरे उधारदाताओं के साथ भी बातचीत में जुटी है, जिससे दूसरी चीजों के लिए भी हल निकाला जा सके.
यह भी पढ़ें: पहले 400 अब 300 करोड़, कर्ज उतारने के लिए कल्याण ज्वेलर्स का मेगा प्लान, शेयर 25% डिस्काउंट पर, रखें नजर
कंपनी का कारोबार
2007 में स्थापित ये कंपनी रियल एस्टेट निर्माण, विकास और सिविल कॉन्ट्रैक्ट्स (EPC) में महारथ रखती है. कंपनी मुख्य रूप से आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं पर काम करती है, लेकिन हाल ही में इसने रेलवे, सड़क, पुल, बंदरगाह और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे बड़े पैमाने के बुनियादी ढांचे में कदम रखा है. ये सोलर प्राइवेट लिमिटेड के जरिए यह सौर और हाइब्रिड ऊर्जा क्षेत्र में भी विस्तार कर रही है. 200 करोड़ रुपये से अधिक की मार्केट कैप वाली यह कंपनी अपने निवेशकों के लिए नई संभावनाएं तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.