एक इस्तीफा और टूट गए जोमैटो के शेयर, 2.5 फीसदी तक गिरे, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे
Blinkit के CFO विपिन कपूरिया के इस्तीफे की खबर के बाद Eternal यानी पूर्व जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शेयर करीब ढाई फीसदी टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गए. कपूरिया के फ्लिपकार्ट लौटने की संभावना है.
Blinkit CFO resigns: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी Eternal (Zomato) के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. कंपनी के क्विक कॉमर्स यूनिट Blinkit के CFO के इस्तीफे की खबर के बाद निवेशकों में बेचैनी बढ़ गई. मंगलवार को शेयर करीब 2.5 फीसदी टूट गए. यह गिरावट शेयर को 5 महीने के निचले स्तर पर ले आई. बाजार में इस खबर का असर साफ नजर आया.
CFO का इस्तीफा बना वजह
Blinkit के मुख्य वित्त अधिकारी विपिन कपूरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक वे अपनी पुरानी कंपनी फ्लिपकार्ट में वापस जा सकते हैं. उन्होंने करीब एक साल पहले ही Blinkit जॉइन किया था. ऐसे समय में उनका जाना अहम माना जा रहा है जब क्विक कॉमर्स सेक्टर में मुकाबला तेज हो रहा है.
शेयर 5 महीने के निचले स्तर पर
इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद Eternal के शेयरों में बिकवाली बढ़ गई. NSE पर शेयर 275.9 रुपये के आसपास कारोबार करते दिखे. यह स्तर पिछले पांच महीनों में सबसे निचला है. कारोबार के दौरान करीब 80 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ. इससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई.
फ्लिपकार्ट में वापसी की तैयारी
विपिन कपूरिया इससे पहले 7 साल से ज्यादा समय तक फ्लिपकार्ट में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वे फ्लिपकार्ट के प्रस्तावित IPO से पहले वहां लौट सकते हैं. Blinkit में उनकी नियुक्ति के बाद पहली बार कंपनी को फुल टाइम CFO मिला था. अब उनके जाने के बाद नए CFO को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
ये भी पढ़ें- ये स्मॉलकैप कंपनी 10 पर एक शेयर देगी फ्री, लिस्टिंग के बाद पहली बार बांटेगी बोनस, ऐलान से 15% उछले शेयर
क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ती चुनौती
जोमैटो ने हाल ही में Blinkit को अपनी सबसे अहम बिजनेस यूनिट बताया था. कंपनी ने कुछ समय पहले 8500 करोड़ रुपये जुटाए थे. ऐसे में बड़े अधिकारी का इस्तीफा निवेशकों के भरोसे को झटका देता है. आने वाले समय में Zepto जैसी कंपनियों के IPO से सेक्टर में मुकाबला और तेज हो सकता है.