पहले 400 अब 300 करोड़, कर्ज उतारने के लिए कल्याण ज्वेलर्स का मेगा प्लान, शेयर 25% डिस्काउंट पर, रखें नजर
देश की नामी ज्वेलरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स जल्द ही अपने बिजनेस का विस्तार करेगी. इसके लिए कंपनी ने नए स्टोर खोलने का प्लान बनाया है. कंपनी कर्ज उतारने के लिए नई रणनीति बना रही है. कंपनी का लक्ष्य इस साल 300 करोड़ रुपये का कर्ज घटाना है.
Kalyan Jewellers share price: देश की दिग्गज ज्वेलरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स दोबारा सुर्खियों में है. कंपनी कर्ज के बोझ को कम करने और बिजनेस के विस्तार के लिए नया प्लान लेकर आई है. कंपनी भारत समेत विदेशी बाजारों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए उसने खास प्लान बनाया है. कल्याण ज्वैलर्स चालू वित्त वर्ष में फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए 170 नए स्टोर्स खोलेगी. ज्वेलरी कंपनी के इस प्लान से इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
कहां खोलेंगे नए स्टोर?
कंनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल्याण ज्वैलर्स वर्तमान में 406 शोरूम संचालित करती है, जिनमें 287 भारत में, 36 मिडिल ईस्ट में, 2 अमेरिका में और 81 कैंडेरे आउटलेट्स हैं. अब कंपनी 170 नए स्टोर्स खोलने वाली है. कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमण के मुताबिक कंपनी 2025-26 में नए शोरूम खोलने जा रही है, जिनमें 90 कल्याण ज्वैलर्स के होंगे और इनमें से 7 विदेशों में खोले जाएंगे, जो यूके, अमेरिका और मिडिल ईस्ट में खोले जाएंगे. इसके अलावा कंपनी लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड कैडेर के तहत 80 स्टोर्स खोले जाएंगे. कंपनी का विस्तार भारत में टियर I, II, III और IV शहरों में होगा, और यह सब फ्रेंचाइज़ी मॉडल के ज़रिए होगा. आगे चलकर कंपनी फ्रेंचाइज़ी मॉडल पर ही विस्तार करेगी और अतिरिक्त नकदी का इस्तेमाल कर्ज कम करने में करेगी.
शेयरों में दिख सकता है असर
पिछले कुछ समय पहले कल्याण ज्वेलर्स काफी विवादों में घिरी हुई थी. साथ ही उस पर कर्ज बढ़ता जा रहा था, जिसकी वजह से इसके शेयर भी प्रभावित हुए थे. लेकिन कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों ने वापसी की. अभी इसकी वर्तमान कीमत 596.45 रुपये है. एक महीने में इसके शेयर 1.30 फीसदी तक चढ़े हैं. लॉन्ग टर्म में इसके शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 3 साल में इसने 733 फीसदी और 5 साल में इसने 706 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. हालांकि अभी इसके शेयर अपने ऑल टाइम हाई 795 रुपये से 25 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. अब कंपनी के कारोबार विस्तार की योजना से शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
कर्ज कम करने की रणनीति
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 400 करोड़ रुपये का कर्ज घटाया था और इस साल 300 करोड़ रुपये और कम करने का लक्ष्य है, खासकर गोल्ड मेटल लोन (GML) पर फोकस रहेगा. कंपनी के मुताबिक उसके कर्ज कम करने से उसके बैंक में गिरवी रखे गए लैंड पार्सल्स वापस आएंगे, जिससे बैलेंस शीट और बेहतर होगी. कंपनी ने इस साल रखरखाव और इन्वेंट्री के लिए 350-400 करोड़ रुपये का बजट रखा है.
2027-28 में होगा विदेशों में विस्तार
कल्याण ज्वेलर्स अपने मूल ब्रांड के अलावा कैंडेरे के विस्तार पर फोकस करेगी. शुरुआती दौर में भारत पर विस्तार पर जोर दिया जाएगा. वहीं 2027-28 में विदेश में विस्तार की योजना है. हालांकि अगली तिमाही में दुबई में कैंडेरे का एक स्टोर खोला जाएगा. इसके अलावा कंपनी थ्रिसुर में एक मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापित करने की योजना बना रही है, जो देशभर में इसके 1,000 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स को इंटीग्रेट करेगा.
यह भी पढ़ें: 2960 करोड़ का ऑर्डर बुक, 2958% का रिटर्न, अब कंपनी ने झटका एक और बड़ा ऑर्डर, शेयर बने रॉकेट
कंपनी की कमाई का लेखा-जोखा
कंपनी ने Q1 FY26 में 5,557.63 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध रेवेन्यू दर्ज किया. सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक तनावों के कारण मांग में कई बार रुकावट आने के बावजूद कल्याण ज्वेलर्स ने कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में 31% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की. भारत में ऑपरेशनल रेवेन्यू Q1 FY26 में पिछले साल की Q1 की तुलना में 31% ज्यादा रही.