2960 करोड़ का ऑर्डर बुक, 2958% का रिटर्न, अब कंपनी ने झटका एक और बड़ा ऑर्डर, शेयर बने रॉकेट

तेल और गैस सपोर्ट सर्विस देने वाली दीप इंडस्‍ट्रीज कंपनी के शेयरों में 4 अगस्‍त को बंपर तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी को ऑयल इंडिया लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी की स्थिति मजबूत होगी. कंपनी के शेयरों ने लॉन्‍ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है.

deep industries के शेयरों में आया बंपर उछाल Image Credit: money9

Deep Industries Share Price: तेल और गैस सपोर्ट सर्विस मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 4 अगस्‍त को जबदरस्‍त उछाल देखने को मिली. शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 519.10 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में आए इस उछाल की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है. 2960 करोड़ के ऑर्डर बुक वाली इस कंपनी को ये ऑर्डर ऑयल इंडिया लिमिटेड से मिला है.

दीप इंडस्‍ट्रीज ने ऑयल इंडिया लिमिटेड से ये नया ऑर्डर हासिल किया है, जो 96.72 करोड़ रुपये का है. ये घरेलू कॉन्ट्रैक्ट असम और अरुणाचल प्रदेश में सात साल तक चलेगा. नए ऑर्डर से दीप इंडस्ट्रीज की तेल और गैस क्षेत्र में प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी और मजबूत होगी.

शेयरों ने दिया छप्‍परफाड़ रिटर्न

3200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की मार्केट कैप वाली दीप इंडस्ट्रीज के पास ONGC और ऑयल इंडिया जैसे दिग्गजों से बड़े ऑर्डर है. इसका कुल ऑर्डर बुक 2960 करोड़ रुपये का है. कंपनी को ऑयल इंडिया से मिले नए ऑर्डर की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 7% से अधिक की उछाल देखी गई. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 519 रुपये है. एक साल में ये 61 फीसद चढ़ा है. 3 साल में इसने 425 फीसदी और 5 साल में 2958 फीसदी तक का छप्‍परफाड़ रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: कल से खुलेगा 30 साल पुरानी कंपनी का IPO, दमदार है फाइनेंशियल, GMP भर रहा फर्राटा, 57.14% मुनाफे की उम्‍मीद

कौन है दीप इंडस्ट्रीज?

दीप इंडस्ट्रीज की शुरुआत 1991 में हुई थी. यह कंपनी तेल और गैस क्षेत्र में विशेष सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें एयर और गैस कम्प्रेशन, ड्रिलिंग, वर्कओवर और गैस डिहाइड्रेशन शामिल हैं. यह कंपनी पोस्ट-एक्सप्लोरेशन सेवाओं में 70% से अधिक बाजार हिस्सेदारी रखती है. इसके बिजनेस सेगमेंट में गैस कम्प्रेशन डिवीजन (भारत में सबसे बड़ा सर्विस प्रोवाइडर), गैस डिहाइड्रेशन डिवीजन (बिल्ड, ओन और ऑपरेट मॉडल) और ड्रिलिंग व वर्कओवर सर्विस शामिल हैं. कंपनी बड़े सरकारी और निजी उपक्रमों के साथ लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट्स करती है. इसके अलावा कंपनी वेल ड्रिलिंग व कम्प्लीशन के लिए भी सॉल्‍यूशन मुहैया करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.