357 से टूटकर ₹36 पर आया शेयर, नतीजों ने मचाया तहलका, क्या फिर दहाड़ेगा स्टॉक?

सितंबर 2022 में शेयर 357 रुपये के करीब था. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट है. हालांकि बीते एक साल में इसमें 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हालिया नतीजों ने स्टॉक में नई जान फूंकी है. नेट प्रॉफिट 17.80 करोड़ रुपये जो पिछली साल की समान तिमाही में 64 लाख था. यानी मुनाफे में 2,674 फीसदी की उछाल आई है.

357 से टूटकर ₹36 पर आया शेयर Image Credit: Canva

Mirza International Share Price: शेयर बाजार में एक चर्चित स्टॉक ने निवेशकों को हैरान कर दिया. इसका नाम मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड (Mirza International Ltd) है. शेयर पिछले कुछ महीनों से लगातार गिर रहा था. अचानक से शेयर रॉकेट बन गया. सितंबर 2023 में यही शेयर 357 रुपये पर कारोबार कर रहा था. दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसके चलते इसके शेयरों में करीब 17 फीसदी की उछाल देखी गई. हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट आई. खास बात यह रही कि कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में 2,674 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन नतीजों से शेयर फिर से रिबाउंड करते हैं या नहीं?

कंपनी की पहचान

मिर्जा इंटरनेशनल भारत की एक जानी-मानी कंपनी है जो फिनिश्ड लेदर, फुटवियर और अपैरल जैसे प्रोडक्ट को बनाने, व्यापार और निर्यात करती है. इसके प्रोडक्ट्स Thomas Crick, Off The Hook London और Oaktrak जैसे ब्रांड्स के तहत भारत सहित अमेरिका और यूरोप में बेचे जाते हैं.

शेयर और बाजार प्रदर्शन

सोर्स-TradingView

पहली तिमाही (Q1 FY26) के प्रमुख आंकड़े

इसे भी पढ़ें- 117 से गिरकर ₹13 पर आया ये शेयर, अब डिफेंस सेक्टर में एंट्री! कंपनी पर जीरो कर्ज

मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह

कंपनी का मुनाफा मुख्य रूप से एक विशेष आय (Exceptional Item) की वजह से बढ़ा है, जिसकी राशि 19 करोड़ रुपये रही. यदि इस आय को हटाकर देखा जाए, तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट सिर्फ 18 फीसदी बढ़कर 11 करोड़ रुपये से 13 करोड़ रुपये हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.