इन कंपनियों के आज आएंगे तिमाही नतीजे, दिखेगा तगड़ा एक्शन! लिस्ट में UltraTech Cement, Adani Green Energy शामिल
28 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार की चाल के साथ-साथ कई शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. कुछ के तो आज तिमाही नतीजे भी आने वाले हैं जिसमें इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में UltraTech Cement, Aditya Birla Sun Life AMC, Adani Green Energy, Adani Total Gas, CSB Bank, Hexaware, IDBI Bank, IRFC, Oberoi Realty, PNB Housing Finance जैसे नाम शामिल हैं.

Trending Stocks: अप्रैल सीरीज के अंतिम सप्ताह की शुरुआत आज से हो रही है. बाजार की चाल पर सबकी निगाह रहने वाली है. बीते कारोबार में बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. दरअसल, सरहद पर पाकिस्तान को लेकर बढ़ते तनाव से बाजार की चाल कहां जाएगी ये बता पाना मुश्किल है. जिससे निवेशक डरे हुए हैं. इसके अलावा कई ऐसे शेयर हैं जिनमें हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
RailTel Corporation of India
रेलटेल को रोड ट्रांसपोर्ट संस्थान से 90.08 करोड़ रुपये का काम मिला है. इस बड़ी डील से कंपनी के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है.
Biocon
बायोकॉन की सब्सिडियरी कंपनी, बायोकॉन बायोलॉजिक्स, को यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी की कमेटी से अपनी बोन हेल्थ से जुड़ी दवाइयों के लिए पॉजिटिव अप्रूवल मिला है.
Zydus Lifesciences
यूएसएफडीए ने जायडस के गुजरात की डाभासा यूनिट का निरीक्षण पूरा किया है, जिसमें 6 टिप्पणियां मिलीं लेकिन कोई भी डेटा इंटेग्रिटी से जुड़ी समस्या नहीं मिली. इसके अलावा, जायडस ने फ्रांस की एंप्लीट्यूड सर्जिकल एसए में 85.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है.
JSW Steel
जेएसडब्ल्यू स्टील की सब्सिडियरी कंपनी ने कलर रूफ इंडिया के कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ोल्यूशन में हिस्सा लिया था. लेंडर्स की कमेटी ने जेएसडब्ल्यू की योजना को मंजूरी दे दी है और इसे सफल बिडर घोषित किया गया है.
GAIL India
गेल इंडिया ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) के साथ समझौता किया है. दोनों कंपनियां मिलकर लॉजिस्टिक्स सेक्टर में LNG (लिक्विफाइड नेचुरल गैस) को वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने की संभावनाएं तलाशेंगी.
Axis Bank
राजीव आनंद ने घोषणा की है कि वह 3 अगस्त 2025 को एक्सिस बैंक के डिप्टी एमडी के पद से रिटायर हो जाएंगे.
NRB Bearings
कंपनी अगले दो साल में करीब 200 करोड़ रुपये निवेश करेगी. यह निवेश उनकी निर्माण क्षमता और रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.
आज जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे
UltraTech Cement, Aditya Birla Sun Life AMC, Adani Green Energy, Adani Total Gas, CSB Bank, Hexaware, IDBI Bank, IRFC, Oberoi Realty, PNB Housing Finance, TVS Motor Company, Castrol India, Central Bank of India, Fino Payments Bank, Firstsource Solutions, Go Digit General Insurance, Greenply Industries, IIFL Capital Services, Indegene, KFin Technologies, KPIT Technologies, Nippon Life India Asset Management and UCO Bank
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच डिफेंस स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले, शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी

IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान

Closing Bell: अच्छे नतीजों से चहका बाजार, Sensex 1006 अंक और निफ्टी 289 अंक तेजी के साथ बंद
