इस शेयर ने मचाया धमाल, 1 हफ्ते में 34 फीसदी चढ़ा, निवेशकों की लगी लॉटरी!

Triveni Turbine के शेयरों ने बीते एक हफ्ते में 34 फीसदी की मुनाफा दिया है. आज के कारोबारी दिन भी इसमें 13 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.

पिछले हफ्ते बाजार हरे निशान में रहा लेकिन इस दिग्गज शेयर ने निवेशकों को रुला दिया. Image Credit: Getty Images

आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद पिछले 2 कारोबारी दिन के तेजी पर ब्रेक लग गया. लेकिन इस गिरावट में एक शेयर धमाल मचा रहा है. इस शेयर में फिलहाल 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी जा रही है. आइए आपको इस शेयर का नाम और इससे जुड़ी जरूरी बात बताते हैं.

Triveni Turbine Ltd : एक हफ्ते में 34 फीसदी की उछाल

आज, मंगलवार को Triveni Turbine के शेयरों में आज रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल ( खबर लिखते वक्त तक ) 13 फीसदी तेजी के साथ 870 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक साल में इस शेयर ने 103 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं 5 साल में इसने 700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. अगर छोटी अवधि यानी 1 महीने में 25 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 350.35 रुपये का लो और 882.90 का हाई लगाया था.

कंपनी का फंडामेंटल

क्या करती है कंपनी?

त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड भारत में औद्योगिक भाप टर्बाइन बनाती है. कंपनी बिजली उत्पादन उपकरण बनाती है और कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कारखाना चलाती है. अब तक इसने 20 उद्योगों में 80 से ज़्यादा देशों में लगभग 6,000 भाप टर्बाइन लगाए हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर

ऑटो बिक्री से लेकर GST बैठक तक… ये 5 बड़े फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल, देखें पूरी लिस्ट

विदेशी निवेशकों ने अगस्त में निकाली 35000 करोड़ की पूंजी, 6 महीने में सबसे बड़ी बिकवाली; क्या रही वजह?

AGM में हुए बड़े ऐलान से दौड़ेगा RIL का शेयर, ब्रोकरेज ने दिए जोरदार उछाल के संकेत, जानें- क्या है प्राइस टारगेट

डिश टीवी पर फिर गाज! एक्सचेंजों ने ठोका जुर्माना, लगातार घाटे में बने स्टॉक पर फिर मंडराया खतरा

6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य