भारी उतार चढ़ाव के बीच ये शेयर मचा रहा गदर, एक दिन में 20 फीसदी चढ़ा

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 197 करोड़ रुपये है. PE Ratio 33.01 है. हालांकि इंडस्ट्री PE 61.07 है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 13.56 फीसदी है. बुक वैल्यू 20 रुपये है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 4.48 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

Umang Dairies. Image Credit: Umang Dairies website

आज बाजार में भारी-उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. RBI की पॉलिसी से बाजार कंफ्यूज दिख रहा है. कभी सेंसेक्‍स ऊपर तो कभी नीचे नजर आ रहा है. मिनटों में बाजार की चाल बदलती दिख रही है. ऐसे बाजार में भी Umang Dairies Ltd के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इसके शेयर खबर लिखने वक्त तक 20 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Umang Dairies के शेयरों में लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट

आज Umang Dairies के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आ रही है. शेयर आज, (11 बजकर 08 मिनट पर ) पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगाते दिख रहे हैं. शेयर का भाव अभी 107.13 रुपये है. बीते एक साल में इसने 41 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 165 रुपये का हाई लगाने के बाद इसमें भारी गिरावट देखी गई. जिसके बाद शेयर ने 80 रुपये का बॉटम बनाया. अब इसमें तेजी देखी जा रही है. एक हफ्ते में इस काउंटर ने 21 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है.

कंपनी का फंडामेंटल

अगर फंडामेंटल देखें तो कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 197 करोड़ रुपये है. PE Ratio 33.01 है. हालांकि इंडस्ट्री PE 61.07 है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 13.56 फीसदी है. बुक वैल्यू 20 रुपये है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 4.48 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है.

इसे भी पढ़ें- खुलने से पहले इस IPO ने किया कमाल, खेती-किसानी से जुड़ी हैं कंपनी, मौका हांथ से न छूटे!

Umang Dairies का लिए टेक्निकल लेवल

शेयर अपने तीनों मूविंग एवरेज ( मिड टर्म, शार्ट टर्म और लांग टर्म ) के ऊपर कारोबार कर रहा है. इसके लिए 87 से 90 रुपये का एक मजबूत सपोर्ट जोन है. अगर शेयर इस अपने करेंट भाव को होल्ड कर लेता है तो आने वाले समय में 120 का लेवल दिखा सकता है. लेकिन अगर करेंट भाव 107 से टूटता है तो 99 रुपये के भाव तक आता दिख सकता है. इसके लिए बेहतर इंट्री प्वाइंट 95 रुपये के आस पास का है साथ ही 87 रुपये का स्टॉपलॉस रखें.

क्या करती है कंपनी?

उमंग डेयरीज़ लिमिटेड (यूडीएल) एक डेयरी कंपनी है जो दूध से जुड़े कई तरह के उत्पाद बनाती है और बेचती है जैसे स्किम्ड मिल्क पाउडर, शुद्ध घी, डेयरी व्हाइटनर आदि.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर