इस कंपनी के 100 शेयरों के लिए मिलेंगे अंबुजा सीमेंट के 12 शेयर, अडानी समूह का बड़ा फैसला

अंबुजा सीमेंट के बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के साथ विलय की योजना को मंजूरी दे दी. उम्मीद है कि यह डील 9-12 महीनों में पूरी हो जाएगी. अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी इंडस्ट्रीज की पेडअप इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 प्रतिशत हिस्सा है. इसने दिसंबर 2023 में कंपनी का अधिग्रहण किया था.

अंबुजा सीमेंट में होगा इस सीमेंट कंपनी का मर्जर. Image Credit: Ambuja cements Website

अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) में सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज (Penna Cement Industries) का विलय होगा. सांघी इंडस्ट्रीज के साथ एग्रीमेंट योजना के तहत शेयरधारकों को सांघी के प्रत्येक 100 शेयरों के लिए अंबुजा के 12 शेयर मिलेंगे. कई अधिग्रहणों के बाद अंबुजा सीमेंट्स ने इस वित्त वर्ष के अंत तक अपनी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता को 100 MTPA से तक बढ़ाने की योजना बनाई है.

पिछले साल कंपनी ने करीब 5,185 करोड़ रुपये में सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया था. हाल ही में दूसरी तिमाही में अंबुजा ने कंपनी में 46.8 फीसदी इक्विटी हासिल करने के लिए ओरिएंट सीमेंट्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

अंबुजा सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज

अंबुजा सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज की प्रमोटर है और इसके पास कुल 58.08 फीसदी इक्विटी है. अंबुजा सीमेंट्स ने एक फाइलिंग में कहा कि चूंकि दोनों कंपनियां एक ही कारोबार में हैं. इसलिए यह विलय हमें सांघी इंडस्ट्रीज के व्यवसाय को पूरी तरह से मर्ज करने में समक्ष बनाएगा. इससे हम अधिक प्रभावी और मुनाफे के साथ आगे सकेंगे. शेयरहोल्डर वैल्यू बढ़ाने के उद्देश्य से इस कंसोलिडेशन से कंपनी के स्ट्रक्चर को व्यवस्थित करने और गवर्नेंस के लिए कंप्लायंस आवश्यकताओं को आसान बनाने में मदद मिलने की संभावना है.

सांघी इंडस्ट्रीज की कैपेसिटी

सांघी इंडस्ट्रीज की क्लिंकर क्षमता 6.6 MTPA, सीमेंट क्षमता 6.1 MTPA और चूना पत्थर का भंडार 1 बिलियन टन है. इसका सांघीपुरम प्लांट भारत की सबसे बड़ी सिंगल-लोकेशन सीमेंट और क्लिंकर यूनिट है, जिसमें कैप्टिव जेटी और कैप्टिव पावर प्लांट है. इसके अतिरिक्त, कृष्णापटनम और जोधपुर में 2 MTPA क्षमता वाले दो प्लांट निर्माणाधीन हैं और अगले 8-12 महीनों में इनके पूरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा कोलकाता, गोपालपुर, कराईकल, कोच्चि और कोलंबो (श्रीलंका) में पांच बल्क सीमेंट टर्मिनल भी हैं.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों टूट रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर? 10 साल में पहली बार नेगेटिव रिटर्न की राह पर कंपनी

दोनों कंपनियों के शेयरों का हाल

देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक अंबुजा सीमेंट्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता 89 मिलियन टन है, जिसे वह 2027-28 तक बढ़ाकर 140 मिलियन टन करने की योजना बना रही है. मंगलवार को अंबुजा सीमेंट्स के शेयर एनएसई पर करीब 1 फीसदी गिरकर 571.50 रुपये पर आ गए. वहीं, सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 77 रुपये पर क्लोज हुए.