अमेरिकी स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी, Nvidia और Tesla के शेयरों में बंपर उछाल
US Market Today: सोमवार की भारी बिकवाली के बाद अब अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सोमवार को नियमित कारोबार में वॉल स्ट्रीट पर मंदी देखी गई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेड चेयर जेरोम पॉवेल पर निशाना साधा और ब्याज दरों में कटौती की मांग की.
US Market Today: अमेरिकी शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को वॉल स्ट्रीट के शेयरों में उछाल आया. निवेशकों ने बढ़ते ट्रेड वॉर और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाए जाने की आशंकाओं के बीच कॉर्पोरेट इनकम पर अपना ध्यान केंद्रित किया. सुबह 10:56 बजे EDT पर, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.91 फीसदी चढ़ा, S&P 500 में 1.92 फीसदी, नैस्डैक कंपोजिट में 2.09 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
तेजी के साथ शुरुआत
ओपनिंग बेल पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 345.8 अंक या 0.91 फीसदी बढ़कर 38,516.23 पर पहुंच गया. S&P 500 49.5 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 5,207.67 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 209.0 अंक या 1.32 फीसदी बढ़कर 16,079.94 पर पहुंच गया.
इकोनॉमिक ग्रोथ में कटौती
बॉन्ड मार्केट में 10-वर्षीय ट्रेजरी पर यील्ड सोमवार देर रात 4.42 फीसदी से गिरकर 4.39 फीसदी हो गया. आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने मंगलवार को इस वर्ष वैश्विक आर्थिक ग्रोथ के अपने पूर्वानुमान को 3.3 फीसदी से घटाकर 2.8 फीसदी कर दिया.
मेगाकैप शेयरों में तेजी
मेगाकैप शेयरों में एनवीडिया में 1.1 फीसदी और एप्पल में 1.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली. टेस्ला के शेयरों में दिन के अंत में आने वाले तिमाही नतीजों से पहले 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. नेटफ्लिक्स में 7 फीसदी की तेजी आई, जबकि अमेजॉन और मेटा में क्रमश 3 फीसदी और 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. उम्मीद से अधिक बेहतर आय के कारण मैन्युफैक्चरिंग दिग्गज 3M में 8 फीसदी का उछाल आया, जिससे ब्लू-चिप डॉव को बढ़ावा मिला.
यह उछाल सोमवार को हुई तेज बिकवाली के बाद आई, जब डाउ 970 अंक से अधिक गिर गया था और नैस्डैक तथा एसएंडपी 500 में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी. इसके पीछे की वजह बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव और केंद्रीय बैंक की नीति को लेकर बेचैनी थी.
Latest Stories
Stocks to Watch Today: Yes Bank, IEX से लेकर RIL तक इन शेयरों में दिखेगी हलचल! इंट्राडे निवेशक रखें नजर
इस नवरत्न कंपनी को मिले 134 करोड़ के 2 ऑर्डर, कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 1.28 लाख करोड़ के पार, फोकस में आया शेयर
US मार्केट में तेजी, ट्रंप ने टैरिफ को दिया धन्यवाद; कहा- हमारी वित्तीय सुरक्षा कभी नहीं थी इतनी मजबूत
