Waaree Energies से दिग्गज निवेशक माधुरी मधुसूदन केला ने लिया एग्जिट, जानें क्यों बेच दी बड़ी हिस्सेदारी; 6 महीने में दिया 44% रिटर्न

दिग्‍गज निवेशक माधुरी मधुसूदन केला रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी वारी एनर्जीज में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज द्वारा 30 जून, 2025 को समाप्त हुए तिमाही के लिए जारी शेयरहोल्डिंग डेटा से मिली है. यह खबर ऐसे समय आई है जब वारी एनर्जीज का स्टॉक हाल के महीनों में तेजी से बढ़ा है. स्टॉक ने अलग-अलग समय में बेहतर रिटर्न दिए हैं. पिछले 6 महीनों में स्टॉक 42.24 फीसदी बढ़ा. इस साल अब तक (YTD) स्टॉक 11.40 फीसदी ऊपर है.

Waaree Energies से दिग्गज निवेशक माधुरी मधुसूदन केला ने लिया एग्जिट Image Credit: Money 9 Live

Waaree Energies: दिग्‍गज निवेशक माधुरी मधुसूदन केला से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, माधुरी मधुसूदन केला ने रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी वारी एनर्जीज में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज द्वारा 30 जून, 2025 को समाप्त हुए तिमाही के लिए जारी शेयरहोल्डिंग डेटा से मिली है.

जब वारी एनर्जीज अक्टूबर 2024 में लिस्ट हुई थी, तब माधुरी मधुसूदन केला के पास कंपनी के 33,41,700 शेयर थे. यह कुल 1.16 फीसदी हिस्सेदारी थी. लेकिन जून 2025 की तिमाही में उनका नाम पब्लिक शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं है. इसका मतलब है कि उन्होंने या तो अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी या इसे 1 फीसदी से कम कर लिया, क्योंकि SEBI नियमों के अनुसार 1 फीसदी से कम हिस्सेदारी का खुलासा करना जरूरी नहीं है.

कैटेग्रीवैल्यू
Open (ओपन)3,242.90
Prev. Close 3,198.20
Volume16,09,208
Total traded value515 Cr
Upper Circuit3,837.80
Lower Circuit2,558.60
Market Cap₹91,827 Cr
P/E Ratio (TTM)49.18
P/B Ratio9.69
Industry P/E62.43
Debt to Equity0.13
ROE19.70%
EPS (TTM)65.00
Dividend Yield0.00%
Book Value329.96
Face Value10
सोर्स: BSE

शेयर का प्रदर्शन

यह खबर ऐसे समय आई है जब वारी एनर्जीज का स्टॉक हाल के महीनों में तेजी से बढ़ा है. स्टॉक ने अलग-अलग समय में बेहतर रिटर्न दिए हैं. पिछले 6 महीनों में स्टॉक 42.24 फीसदी बढ़ा. इस साल अब तक (YTD) स्टॉक 11.40 फीसदी ऊपर है. पिछले 1 महीने में स्टॉक 8.34 फीसदी बढ़ा है. 3 महीनों में इसने 19.07 फीसदी का रिटर्न दिया. छोटी अवधि में भी स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया, 1 हफ्ते में 2.09 फीसदी और 2 हफ्तों में 2.40 फीसदी की बढ़त हुई.

समय अवधिरिटर्न (फीसदी)
6 महीने42.24%
इस साल अब तक (YTD)11.40%
1 महीना8.34%
3 महीने19.07%
1 हफ्ता2.09%
2 हफ्ते2.40%

माधुरी मधुसूदन केला ने अपनी हिस्सेदारी क्यों बेची?

माधुरी मधुसूदन केला ने अपनी हिस्सेदारी क्यों बेची, इसका सटीक कारण पता नहीं है. लेकिन उनका बाहर निकलना स्टॉक के शानदार प्रदर्शन के समय हुआ है, जिससे लगता है कि उनकी शुरुआती निवेश पर अच्छा मुनाफा हुआ होगा. वारी एनर्जीज के शेयरों ने IPO में निवेश करने वालों को शानदार रिटर्न दिया है.

IPO की कीमत 1,503 रुपये थी और अब तक स्टॉक 112.6 फीसदी बढ़ चुका है. यह खबर निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दिखाती है कि एक बड़े निवेशक ने स्टॉक से बाहर निकलने का फैसला किया, जबकि स्टॉक का प्रदर्शन मजबूत रहा. निवेशकों को कंपनी के भविष्य के प्रदर्शन और बाजार की स्थिति पर नजर रखनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर