Vikram Solar बनी निवेश आय के लिए पारस पत्थर, एक झटके में कमाएं 200 करोड़, जानें कैसे हुआ फायदा

Vikram Solar का IPO भले ही साधारण लिस्टिंग के साथ मार्केट में आया, लेकिन निवेश आय (Niveshaay) ने सही समय पर निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाया. मई 2024 में किए गए निवेश ने सितंबर 2025 तक 200 करोड़ रुपये का लाभ दिलाया. कंपनी का वैल्यूएशन 3890 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 13,500 करोड़ हो गया.

निवेशाय ने विक्रम सोलर के लिस्टिंग से 200 करोड़ रुपये कमाए हैं. Image Credit: CANVA

Vikram Solar कल 26 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ. इसके IPO को मिले रिस्पांस से तुलना में इसकी लिस्टिंग साधारण रही और इसमें अपने निवेशकों को सिर्फ 2 फीसदी के आसपास कमाई कराई. हालांकि इसकी साधारण लिस्टिंग में भी एक कंपनी को 200 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. यहां बात हो रही है सेबी में रजिस्टर्ड एडवाइजरी फर्म निवेश आय (Niveshaay) की जिसे Vikram Solar की लिस्टिंग से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.

कैसे हुई 200 करोड़ की कमाई

मई 2024 मेंनिवेश आय (Niveshaay) ने Vikram Solar में तब निवेश किया था जब कंपनी की वैल्यूएशन करीब 3890 करोड़ रुपये थी. सितंबर 2025 में जब Vikram Solar का IPO आया, तब इसका मार्केट कैप बढ़कर लगभग 13500 करोड़ रुपये हो गया. यानी कंपनी का वैल्यूएशन तीन गुना से ज्यादा हो गया. इस बढ़त का सीधा फायदा निवेशाय को मिला और उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू कई गुना बढ़ गई. इसी अंतर के कारण निवेशाय को अपने निवेश से करीब 200 करोड़ रुपये का लाभ हुआ. भले ही लिस्टिंग के दिन प्रीमियम केवल 1.8 फीसदी रहा हो, लेकिन लंबे समय की रणनीति और सही समय पर निवेश करने से निवेश आय ने बड़ा मुनाफा कमा लिया.

समय / घटनाकंपनी का वैल्यूएशन (Market Cap)निवेशाय की हिस्सेदारी की स्थितिपरिणाम
मई 2024 – निवेश का समय₹3,890 करोड़निवेश आय ने यहां निवेश किया (कम वैल्यू पर)कम दाम पर हिस्सेदारी खरीदी
सितंबर 2025 – IPO लॉन्च₹13,500 करोड़कंपनी का वैल्यूएशन 3 गुना से ज्यादा हुआहिस्सेदारी की वैल्यू कई गुना बढ़ गई
लिस्टिंग प्राइस (26 अगस्त 2025)NSE: ₹338 (₹332 से 1.81% ↑)BSE: ₹340 (₹332 से 2.4% ↑)लिस्टिंग प्रीमियम मामूली रहाशार्ट टर्म में अवधि में छोटा लाभ
निवेश आय का वास्तविक लाभहिस्सेदारी की वैल्यू में जबरदस्त वृद्धिलगभग ₹200 करोड़ का मुनाफा

Vikram Solar की साधारण शुरुआत

Vikram Solar का शेयर NSE पर 338 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस 332 रुपये से केवल 1.81 फीसदी ज्यादा था. BSE पर लिस्टिंग थोड़ी बेहतर रही जहां यह 340 रुपये पर खुला यानी 2.4 फीसदी की बढ़त. हालांकि शुरुआत शांत रही, लेकिन कुछ ही देर में स्टॉक में 10 फीसदी तक तेजी देखने को मिली.

कंपनी का टर्नअराउंड प्लान

IPO से पहले Vikram Solar ने अपने बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव किया. कंपनी ने घाटे वाले ईपीसी बिजनेस से बाहर निकलकर पूरी तरह सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस किया. साथ ही निर्यात पर जोर दिया और सरकारी इंसेंटिव का फायदा उठाया. इस बदलाव ने कंपनी की स्थिति को मजबूत किया.

बाजार में बढ़ रही मांग

रिन्यूबल एनर्जी की तरफ बढ़ते रुझान ने Vikram Solar को और मजबूत किया है. कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाई, निर्यात में मजबूती हासिल की और फाइनेंशियल स्थिति को स्थिर किया. सरकारी योजनाओं से भी कंपनी को फायदा हो रहा है. इसी वजह से निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- सितंबर बनेगा खास; 5 कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट और बोनस का बड़ा मौका, कई गुना हो जाएंगे शेयर!

लॉन्ग टर्म में फायदेमंद होगी कंपनी

हालांकि IPO का डेब्यू बहुत चमकदार नहीं था, लेकिन लंबे समय के निवेशकों का मानना है कि असली कहानी आगे की है. यह सिर्फ पहले दिन की बात नहीं है, बल्कि भारत की सोलर स्टोरी में Vikram Solar का योगदान ज्यादा अहम है. यही वजह है कि निवेशक इसे लंबी अवधि में एक मजबूत दांव मान रहे हैं.