Vikram Solar Vs ACME Solar: सोलर का नया स्टार कौन? किसका फाइनेंशियल मजबूत और कौन ऑर्डर बुक का राजा

सोलर सेक्टर इस समय तेजी की पटरी पर है और Vikram Solar तथा ACME Solar Holdings दोनों ही ग्रोथ स्टॉक्स माने जा रहे हैं. Vikram Solar मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर तेजी दिखा रहा है, वहीं ACME Solar अपने बड़े प्रोजेक्ट्स और बैटरी स्टोरेज इनिशिएटिव्स से लंबी दौड़ के लिए तैयार दिख रहा है.

Vikram Solar Vs ACME Solar Image Credit: Canva, Company Website

Vikram Solar Vs ACME Solar: ग्रीन एनर्जी की डिमांड लगातार बढ़ रही है और सरकार भी सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत सपोर्ट दे रही है. इसी वजह से सोलर स्टॉक्स में जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. टेक्नोलॉजी में सुधार और बैटरी स्टोरेज जैसी नई इनोवेशन ने इस सेक्टर को और आकर्षक बना दिया है. हालांकि, रॉ मटेरियल कॉस्ट और पॉलिटिकल फैसलों का असर अभी भी रिस्क फैक्टर बने हुए हैं. इस बीच Vikram Solar और ACME Solar Holdings जैसे स्टॉक्स निवेशकों की नजर में बने हुए हैं. इन दोनों कंपनियों को इन दिनों ऑर्डर भी मिल रहे हैं. दोनों ही कंपनियां कुछ महीने पहले ही बाजार में लिस्ट हुई हैं.

Vikram Solar

Vikram Solar भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी का शेयर फिलहाल 370.05 रुपये पर बंद हुआ, दिनभर में 2.31 फीसदी की गिरावट रही. हालांकि, पिछले हफ्ते में स्टॉक 11.51 फीसदी चढ़ा और नए 52W हाई पर पहुंच गया. बीते क्वार्टर और सालाना आधार पर भी स्टॉक 11.46 फीसदी ऊपर है.

कंपनी का मार्केट कैप 13,385.34 करोड़ रुपये है. Q1 FY25-26 में Vikram Solar ने 1,137.78 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 133.36 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी का ऑर्डर बुक 10.96 GW तक पहुंच चुका है जिसमें L&T, GIPCL और Bondada Group से बड़े ऑर्डर शामिल हैं. फिलहाल कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं दिया है. स्टॉक का PE रेशियो 97.92 और PB रेशियो 5 है, यानी वैल्यूएशन ऊंचा है लेकिन ग्रोथ पोटेंशियल मजबूत है.

ACME Solar Holdings

ACME Solar Holdings का फोकस सोलर और ऑल्टरनेटिव एनर्जी पावर प्लांट्स लगाने और ऑपरेट करने पर है. कंपनी का शेयर आज 308.7 रुपये पर था, दिनभर में 2.1 फीसदी चढ़कर नए 52W हाई पर पहुंच गया. बीते हफ्ते में स्टॉक 3.4 फीसदी बढ़ा, क्वार्टर में 22.18 फीसदी और सालाना आधार पर 6.82 फीसदी की तेजी दर्ज की.

इसे भी पढ़ें- लोअर लेवल से रैली कर रहे ये 3 स्टॉक, कर्ज मुक्त हैं कंपनियां, डिविडेंड का बोनस अलग

कंपनी का मार्केट कैप 18,679.06 करोड़ रुपये है. Q1 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 583.99 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 130.83 करोड़ रुपये रहा. मई 2025 में कंपनी ने 10 फीसदी का इंटरिम डिविडेंड (0.2 रुपये प्रति शेयर) भी दिया. इसका पीई रेशियो47.91 है. वहीं PB रेशियो 4.06 है. ACME Solar की ऑपरेशनल कैपेसिटी 2,540 MW है और 1,900 MW का नया प्रोजेक्ट हासिल किया है. इससे कंपनी की टोटल UC कैपेसिटी 4,430 MW तक पहुंच गई है. साथ ही, कंपनी ने 3.1 GWh का बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम ऑर्डर भी दिया है, जो भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- ड्रोन स्टॉक बनेंगे कमाऊ पूत, इन 3 के पास मेक इन इंडिया का दम, 22 सितंबर के बाद हलचल तय!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.