आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल से जुड़े इस IPO ने किया निराश, शेयरों की फीकी लिस्टिंग, 2.78% प्रीमियम पर लिस्ट
दिग्गज निवेशकों से जुड़ी कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई थी. मगर 3 सितंबर को इसके मार्केट डेब्यू ने निवेशकों को निराश किया. इसके शेयरों की लिस्टिंग GMP अनुमान से भी ज्यादा कम रही. जिससे निवेशकों को कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ.
Vikran Engineering listing: Vikran Engineering के शेयर आज यानी 3 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हो गए है. आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गजों के इससे जुड़े होने की वजह से निवेशकों की नजरें इसके डेब्यू पर टिकी हुई थी. मगर इसकी लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया. विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर महज 2.78% फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. इसकी लिस्टिंग GMP के अनुमान से भी काफी कम रही.
Vikran Engineering के शेयर 3 सितंबर को BSE पर अपने प्राइस बैंड 97 रुपये के मुकाबले महज 2.78% प्रीमियम के साथ 99.70 रुपये पर लिस्ट हुए. जबकि NSE पर इसके शेयर 2 फीसदी प्रीमियम के साथ 99 रुपये पर लिस्ट हुए. ये बुक बिल्डिंग इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 से 29 अगस्त के बीच खुला था. IPO का अलॉटमेंट 1 सितंबर को हुआ था. इसमें आशीष कचोलियो और मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गज निवेशकों ने पैसा लगाया था.
NII ने दिखाई थी ज्यादा दिलचस्पी
एनएसई सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ कुल 23.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) कैटेगरी में ये 10.97 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 58.58 गुना, और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी में 19.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल इंवेस्टर्स के मुकाबले इसमें NII ने ज्यदाा भरोसा दिखाया था, जो कंपनी के बड़े EPC प्रोजेक्ट्स और मजबूत ऑर्डर बुक पर किए भरोसे को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: NSDL के शेयरों से आज हटेगा लॉक इन, 75 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए होंगे फ्री, निवेशकों के लिए मौका या खतरा?
GMP था फीका
विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ लिस्टिंग से पहले, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सुस्त था, जिस वजह से इसके फीके लिस्टिंग का अनुमान था. हालांकि आज इसके आईपीओ का GMP 7 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया था, जिससे ये 104 रुपये पर लिस्ट हो सकता था, इसमें 7% से ज्यादा लिस्टिंग गेन का अनुमान था, लेकिन बाजार में इसकी एंट्री जीएमपी अनुमान से भी ज्यादा कम रही.