Waaree Energies या Kalyan Jewellers, जानें किसने डुबाया सबसे ज्यादा पैसा
शेयर बाजार में आजकल गिरावट का दौर जारी है. इसका असर तमाम दिग्गज शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है. आज हम आपको ट्रेंड में चल रहे ऐसे ही दो पॉपुलर शेयरों के बारे में बताएंगे, जो अलग-अलग सेग्मेंट के हैं, लेकिन इनका मार्केट कैप काफी घट चुका है, जिससे निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए हैं. तो कौन से हैं वो शेयर, आइए जानते हैं.

Waaree Energies vs Kalyan Jewellers share price and market cap: बाजार में आजकल गिरावट का दौर जारी है. 27 जनवरी को सेंसेक्स जहां 824.29 अंक टूटकर 1.08% की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 263.05 अंक टूटकर 1.14% फीसदी गिरावट के साथ 22,829.15 अंक पर बंद हुआ. इससे एक दिन में लगभग 9.34 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इसका असर तमाम अलग-अलग सेग्मेंट के शेयरों पर भी पड़ा.
हम आपको ऐसे ही दो दिग्गज शेयरों के बारे में बताएंगे, जो आजकल काफी चर्चाओं में है, जिनका नाम Waaree Energies और Kalyan Jewellers है. वारी एनर्जीज जहां देश की पॉपुलर सोलर एनर्जी कंपनी है, वहीं कल्याण ज्वेलर्स का नाम देश के मशहूर ज्वेलरी निर्माताओं में आता है. ये दोनों शेयर पिछले साल यानी 2024 में बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन 2025 की जनवरी में इसने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है.
रिकॉर्ड हाई से कितना डूब गया Waaree Energies?
Waaree Energies का आईपीओ 21 अक्टूबर, 2024 को खुला था, जो 23 अक्टूबर को बंद हुआ था. बाद में जब कंपनी की लिस्टिंग NSE और BSE पर हुई तो इसने निवेशकों का जमकर मुनाफा कराया था. शेयर की कीमत लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही थी. यही वजह है कि 5 नवंबर 2024 को कंपनी का मार्केट कैप अपने उच्चतम स्तर ₹1 लाख करोड़ के पार (101,000) पहुंच गया था. मगर 2025, जनवरी में इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. यही वजह है कि 27 जनवरी को भी इसके शेयर 2.75% गिरकर 2,180.10 रुपये पर बंद हुए. ग्रो के मुताबिक 27 जनवरी को इसका मार्केट कैप 64,370 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. लिहाजा नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक निवेशकों के 36,630 करोड़ रुपये डूब गए.
कल्याण ज्वेलर्स ने कितना दिया झटका?
साउथ इंडिया की नामी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के सितारे भी इन-दिनों गर्दिश में है. यही वजह है कि इसके शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं. 27 जनवरी को इसके शेयर लुढ़ककर 437.20 रुपये पर पहुंच गए. इसके पिछले साल के मार्केट कैप पर नजर डालें तो ग्रो वेबसाइट के मुताबिक 2 नवंबर 2024 को इसका मार्केट कैप 69,242 करोड़ रुपये था, जो 27 जनवरी 2025 तक घटकर 47,291 करोड़ रुपये हो गया. लिहाजा इसने इस अवधि के दौरान निवेशकों के 21,951 करोड़ रुपये डुबो दिए.
यह भी पढ़ें: कौन है ट्रंप के सपोर्टर दिग्विजय डैनी गायकवाड़, जो लगा रहे हैं भारत की इस कंपनी में दांव
क्यों गिर रहें इन दोनों कंपनियों के शेयर?
वारी एनर्जी में गिरावट की बड़ी वजह यूएस में सौर ऊर्जा के आयात पर टैरिफ में वृद्धि और रिन्यूएबल एनर्जी के फेवर में बनें कानून को वापस लिए जाने की आशंका है. इसके अलावा कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 92 एंकर निवेशकों को 1,503 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 84.96 लाख शेयर अलॉट किए थे. अब वह लॉक इन पीरियड खत्म हो गया है, जिससे निवेशक बड़े पैमाने पर शेयर बेचने के लिए आजाद हैं, इसका असर भी शेयरों पर पड़ रहा है.
कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में गिरावट की वजह कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स का छापा पड़ना और कंपनी के एक प्रमोटर के खिलाफ FIR दर्ज होने की अफवाह का सामने आना है. हालांकि कंपनी ने इन दावों का खंडन किया था.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

टॉप कंपनियों ने निवेशकों का कराया नुकसान 1.1 लाख करोड़ का नुकसान; HDFC, एयरटेल समेत 6 शेयरों में तेजी

दिल्ली जीत गई BJP, बाजार में दिखेगी तेजी! ये टेक्निक्ल इंडिकेटर दे रहे संकेत

अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ITC सहित 40 से अधिक कंपनियां, जारी करेंगी डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट
