जब भी भारत-पाक में चरम पर रहती है टेंशन, तब कैसी रहती है शेयर बाजार की चाल, जानें 37 साल का हिसाब
बाजार गिरेगा या चढ़ेगा इसको लेकर निवेशक काफी परेशान हैं, उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि बाजार में फ्रेश पोजिशन बनाए या नहीं? ऑपरेशन सिंदूर का असर भारतीय बाजार पर क्या होगा? इन सवालों का जवाब दिया है स्मॉलकेस मैनेजर पंकज सिंह ने.

Expert View on Indian Stock Market: भारतीय बाजार में 7 मई को बिकवाली देखी गई. भारतीय बाजार के निवेशक इस बात को लेकर अलर्ट हैं कि अब बाजार की चाल क्या होगी? भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में आगे क्या होता है, इससे बाजार कहां जाएगा निवेशक इसको लेकर काफी चिंतित हैं. कुछ ये नहीं समझ पा रहे हैं कि इस पैनिक सिचुएशन में बेचें या सस्ते भाव पर शेयर खरीदें. ऐसा नहीं है ऐसी स्थिति पहली बार आ रही है इसके पहले भी ऐसा हुआ है, उस दौरान बाजार ने कैसा रिएक्शन किया ये जानना बेहद जरूरी है.
तनाव के दौरान कैसी रहती है बाजार की चाल
SmartWealth.ai के फाउंडर और प्रिंसिपल एवं स्मॉलकेस मैनेजर, पंकज सिंह ने बताया, भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे हालात का शेयर बाजार पर तुरंत असर पड़ा है. अभी हाल ही में, निफ्टी और सेंसेक्स में 0.6–0.8 फीसदी की गिरावट देखी गई. इतिहास गवाह है कि ऐसे समय में बाजार थोड़ी गिरावट जरूर दिखती है. जैसे कारगिल युद्ध के समय 4 फीसदी गिरा था, संसद पर हमले के बाद 3 फीसदी, मुंबई हमले में 4 फीसदी और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद 3 फीसदी. हालांकि लंबी अवधि में भारतीय शेयर बाजार ने हमेशा मजबूत वापसी की है. कारगिल युद्ध के एक साल के भीतर सेंसेक्स 63 फीसदी तक चढ़ गया था. संसद हमले के बाद अगले साल 20 फीसदी ऊपर गया. मुंबई हमलों के बाद 12 महीनों में 60 फीसदी की बढ़त हुई, और बालाकोट के बाद भी साल के अंत तक 15 फीसदी की तेजी आई.
इसलिए, छोटी अवधि में अलर्ट रहना ठीक है, लेकिन इतिहास बताता है कि जब स्थिति साफ होती है, तो बाजार फिर से मजबूती से उभरते हैं. ऐसे में निवेशकों को डर के बजाय मजबूत बुनियादी चीजों पर ध्यान देना चाहिए.
बाजार में क्यों टेंशन
भारतीय बाजार में इस टेंशन की वजह आपरेशन सिंदूर है. दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत ने इस जवाबी हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर तबाह किया. जिसका बाद बाजार में हलचल देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Q4 नतीजों के बाद बाजार में कहां लगाए दांव, HPCL, Paytm और BSE पर क्या हो रणनीति?

भारत-पाक घमासान के दौरान शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए क्या है राय, Kotak Mutual Fund ने दी नसीहत

Closing Bell: आतंक के खिलाफ राष्ट्रीय संकल्प के साथ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी सहित ज्यादातर इंडेक्स में तेजी

कभी सब के फेवरेट थे ये 4 शुगर स्टॉक्स, जमकर दिया रिटर्न; अब आधे हुए भाव



