सड़क से उतरा Emerald Tyre, कंपनी के IPO ने मिनटों में डबल किया था पैसा, अब इस लेवल पर रखें नजर
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसने निवेशकों के जमकर पैसे कमवाए हैं. कुछ महीने पहले इसका आईपीओ आया था. निवेशकों ने इसे काफी पसंद किया था लेकिन बाजार कुछ समय से इसकी गिरावट ने हैरान करके रखा है. आइए इसका फंडामेंटल के बारे में जानते हैं जिससे इसके निवेशकों को काफी सहायता मिलेगी.

Emerald Tyre Manufacturers share price: बाजार में पैनिक माहौल है. शेयर से लेकर आईपीओ बाजार तक माहौल बिगड़ा है. पोर्टफोलियो से लाल साया हटने का नाम नहीं ले रहा. इसी क्रम में दिसंबर 2024 एक आईपीओ आया था जिसका नाम Emerald Tyre Manufacturers था. जिसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. जिसके बाद इसकी लिस्टिंग ने निवेशकों को मालमाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब कुछ दिनों से इसमें भारी बिकवाली देखी गई है. लिस्टिंग के भाव 180.50 रुपये की तुलना में इसमें 25 फीसदी तक गिरावट देखी गई है. निवेशको को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. तो आइए जानते हैं कि इसमें आगे की क्या संभावनाएं हैं.
Emerald Tyre Manufacturers के शेयरों का प्रदर्शन
Emerald Tyre Manufacturers के शेयरों में बीते कुछ दिनों से गजब की गिरावट देखी जा रही है. शेयर बीते एक हफ्ते में 0.74 फीसदी, एक महीने में 3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. शेयर 52-वीक के रेंज में 116 रुपये का लो 198.95 रुपये का हाई बनाया है.

90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयर
टायर बनाने वाली कंपनी Emerald Tyre Manufacturers के शेयरों की मार्केट में धमाकेदार एंट्री देखी गई थी. कंपनी के शेयर 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे. लिस्ट होते ही इसमें अपर सर्किट लगता दिखा था. जिससे मिनटों में ही निवेशकों का पैसा डबल हो गया. एमराल्ड टायर के शेयर 12 दिसंबर को NSE के SME सेग्मेंट में 180.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, जो अपने आईपीओ प्राइस बैंड 95 रुपये से काफी ज्यादा है. लिस्टिंग के बाद, शेयर ने 198.50 रुपये का हाई लगाया था.
इसे भी पढ़ें- RVNL ने बजट बाद डुबाए 27,877 करोड़, जानें इन 17 दिनों में कहां हो गया खेल
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
तमिलनाडु स्थित एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ 5-9 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस दौरान निवेशकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इस एसएमई आईपीओ को 487.90 गुना सब्सक्राइब किया गया था. आईपीओ 5 दिसंबर, 2024 से 9 दिसंबर के बीच खुला था. इसका अलॉटमेंट 10 दिसंबर को हुआ. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का प्राइस बैंड रुपये से 95 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था.
क्या कहता फंडामेंटल?
अगर कंपनी के फंडामेंटल पर नजर डालें तो इसका मार्केट कैप 263 करोड़ रुपये है. PE Ratio 22.50 है. अर्निंग पर शेयर 6 का है. शेयर का बुक वैल्यू 52.12 है. इसका अर्थ हुआ कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 2.59 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. डेट टू इक्विटी 1.53 है. मतलब कंपनी पर कर्ज है.
क्या कहता है टेक्निकल?
कंपनी के शेयर अभी अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. शेयर में बीयरिश पैटर्न नजर आता है. इस शेयर में 116 से 119 रुपये की बीच में मजबूत डिमांड जोन नजर आता है. अगर ये लेवल टूटा तो गिरावट का सिलसिला देखने को मिल सकता है. इसमें असली तेजी तब देखने को मिलेगी जब इसका भाव 142 रुपये के ऊपर निकलेगा.
ट्रेंडलाइन ट्रेंड क्या कहता है?

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

33 रुपये के स्टॉक पर DII फिदा, 3 महीने में 31% रिटर्न, अडानी भी कस्टमर, शेयर अभी भी 52वीक हाई से नीचे

6800% रिटर्न वाला मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में, कीमत ₹60 से भी कम, FIIs ने भर-भर लगाया पैसा!

Bitcoin में तेजी से भारतीय निवेशकों में जोश, एक्सचेंज पर ट्रेड 40 फीसदी बढ़ा, हर दूसरा कस्टमर छोटे शहर से
